गांवों का रोस्टर बनाकर ग्राम पंचायत सचिव के साथ भ्रमण करेंः-मंगला प्रसाद सिंह

Prepare a roster of villages and visit with the village panchayat secretary: Mangala Prasad Singh
 
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना) आर्दश आचार संहिता समाप्त होने के बाद आज तहसील सण्डीला में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियों को आवास, शौचालय, राशन एवं आयुशमान कार्ड आदि योजनाओं का लाभ दिलायें और निर्माण कार्यो में गुणवत्ता और मानक का पूर्ण पालन करें और कार्यलय दिवस में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर आने वाले फरियाओं की समस्याओं का समाधान करें।


सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी एवं गरीबों की पट्टे वाली भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त लेखपाल एवं कानूनगों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के गांवों का रोस्टर बनाकर ग्राम पंचायत सचिव के साथ भ्रमण करें और अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें तथा भ्रमण के दौरान लोगों से गांव की समस्याओं के बारे जानकारी लेकर उसका तत्काल निस्तारण कराने का प्रयास करें और गम्भीर प्रकरण की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों का अवश्य दें।

उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि भीषण गर्मी को ध्याान में रखते हुए जिन गांवों में हैण्ड पम्प खराब है उन्हें प्रधान का सहयोग लेते हुए तत्काल ठीक करायें तथा पशु, पक्षियों का ध्यान रखते हुए तालाबों में पानी भरवायें। उन्होने निर्देश दिये कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभागीय गतिविधियों को तेजी के साथ समय पर पूर्ण करायें और शिथिलता बरते पर संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होगें। सम्पूर्ण समाधान में उपस्थित ईओ को निर्देश दिये कि आने वाली 17 जून को बकरीद को देखते हुए अपनी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में व्यापक स्तर पर सफाई करायें और पानी की सप्लाई निर्वाध करायंे। अन्य विभागों की प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय अवधि में अनिवार्य रूप से करें।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केसव चन्द गोस्वामी ने सीओ एवं समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि बकरीद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के अपराधिक, आराजक एवं दंबग तत्वों पर विशेष नजर रखें तथा अपने-अपने क्षेत्रों में बकरीद का त्यौहार शान्ति पूर्ण सम्पन्न करायें और राजस्व अधिकारियों के समन्वय बनाकर भूमाफियों पर कड़ी कार्यवाही करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीएफओ, उप जिलाधिकारी संडीला, जिला सूचना अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।