बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में  मेहंदी कला प्रतिभा प्रदर्शन  का हुआ आयोजन

Mehndi art talent exhibition was organised in Bal Nikunj Girls Academy
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज लखनऊ में आज दिनांक - 08/07/2024 को "मेहंदी कला प्रतिभा प्रदर्शन" का आयोजन किया गया । जिसमें सीनियर कक्षाओं की छात्राओं में बड़े  उत्साह  के साथ अपनी-अपनी कला  प्रतिभा का प्रदर्शन करने में बड़ी तालीनता देखने को मिली।

छात्राओं में कक्षा 9 की अनामिका सिंह, दिव्यांशी दीक्षित , आरुषि मिश्रा , मनु गुप्ता और कक्षा 7 की मानवी शर्मा तथा इंटरमीडिएट की सौम्या विश्वकर्मा और मीनाक्षी सिंह ने बड़ी ही कौशलपूर्ण प्रशंसनीय मेहंदी कला का प्रदर्शन कर आमंत्रित अभिभावक माताओं को आश्चर्यचकित कर दिया । बच्चों की कला और अपनी कलाइयों की शोभा बढ़ती देख माताएं बहुत खुश थी। माताओं ने बच्चों के हुनर तथा उन्हें प्रशिक्षित करने वाली कला अध्यापिका श्रीमती महिमा पांडिया की भूरि-भूरि प्रशंसा की । इनके अतिरिक्त कई अन्य बच्चे भी  अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे।
      इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती अनूप कुमारी शुक्ला ने बच्चों के प्रदर्शन एवं माताओं के सहयोग  की सराहना करते हुए कहा कि  "आपके बच्चों में बहुत ही हुनर है । इनका मार्गदर्शन करने वाला होना चाहिए, ये सब कुछ भी कर सकते हैं इनमें बहुत क्षमता है" प्रधानाचार्या ने बच्चों को बताया कि आगामी कजरी तीज और रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर मेहंदी कला  प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उसमें बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए अपनी तैयारी जारी रखिए।

         दूसरी तरफ बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी, अलीगंज, लखनऊ में जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने "वृक्षारोपण कार्यक्रम" का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया तथा  इसकी अनिवार्यता एवं उपयोगिता  व लाभ पर लघु संगोष्ठी आयोजित कर बच्चों में जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया गया।