महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति :संतोष कुशवाहा

Mission Shakti for the safety, respect and self-reliance of women and girls: Santosh Kushwaha
 
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश माननीय संजीव शुक्ला तथा सचिव/अपर जिला जज माननीय भूपेंद्र प्रताप के आदेशानुसार, तहसील विधिक सेवा समिति शाहाबाद सचिव/तहसीलदार अजय कुमार के दिशानिर्देशन तथा नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण के संचालन हेतु विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कस्तूरवा गांधी बिलहरी, में किया गया। 

जिसमें श्री संतोष कुशवाहा द्वारा बताया गया महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने मिशन शक्ति नाम की योजना शुरू की है इस योजना का मकसद महिलाओं और बालिकाओं को अल्प और दीर्घकालिक सेवाएं देकर उनकी देखभाल सुरक्षा और विकास करना है महिलाओं के अधिकार तथा योजनाओं के विषय में जानकारी दी।  

कस्तूरवा गांधी विद्यालय की प्रधान्याचार्य सुश्री अशोक कुमारी ने बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी दी तथा नामिका अधिकवक्ता श्री आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि बालिकाओं के अधिकार मानव अधिकार हैं महिलाओं और बालिकाओं को भी वही मौलिक अधिकार मिलनी चाहिए जो पुरुषों को मिलते हैं इन अधिकारों में शामिल है शिक्षित होने का अधिकार ,संपत्ति का मालिक होने का अधिकार समान वेतन पाने का अधिकार तथा अन्य अधिकारों के विषय में जानकारी दी। श्री मोहम्मद शाज़ेब सिद्दीकी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही निशुल्क विधिक सेवाएं एवं हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दी। शिविर में पी एल वी सुशील कुमार, शिक्षकगण एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे।