अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद लखनऊ (पूर्व भाग) की मासिक बैठक सम्पन्न 

Monthly meeting of All India Ex-Servicemen Council Lucknow (East Part) concluded
 

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद लखनऊ (पूर्व भाग) की मासिक बैठक समाजसेवी लक्ष्मी दत्त भट्ट के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक संगठन गीत से शुरू हुई।

बैठक में कुछ लोकल विषयो के अलावा देश के मौजूदा राजनैतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा की गयी जिसमे सभी सदस्यो ने "एक है तो सेफ है" स्लोगन का खुलकर सर्मथन किया। बैठक में एम. एम. पांडेय और डी. डी. पांडेय का सभी सदस्यो ने केक काटकर जन्म दिन मनाया और शुभकामना प्रेषित की।  सभी सदस्यो ने शांति पाठ के साथ बैठक का समापन किया और एल. डी. भट्ट का शानदार मेजबानी के लिए धन्यवाद दिया।