करारोपण के लिए नगर पालिका परिषद ने विभिन्न विभागों को नोटिस दिये

Nagar Palika Parishad issued notices to various departments for taxation
 
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)  नगर पालिका परिषद, शाहाबाद के अधिशाषी अधिकारी आर आर अंबेश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्वकर निर्धारित कर करारोपण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है। 
नगर पालिका परिषद द्वारा जारी किये गए नोटिस में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद, शाहाबाद सीमांतर्गत स्वकर प्रणाली लागू हो चुकी है। इस क्रम में प्रत्येक विभागीय परिसर की भूमि पर करारोपण किया जाना है। जिससे स्वकर प्रणाली की कार्यवाही पूरी की जा सके। सभी विभागों को स्वकर निर्धारण फार्म प्रेषित किया गया है। ताकि फार्म में निर्धारित कालमों की सूचना भरकर नगर पालिका परिषद के कार्यालय में जमा की सके। जिससे करारोपण किया जा सके।