एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में लहराया परचम
जिला अध्यक्ष ने बताया कि देश में जनता का अटूट विश्वास भाजपा गठबंधन के साथ है। भाजपा ने देश और समाज को जोड़ने का काम किया है। वही विपक्ष सत्ता पर काबिज होने के लिए देश और समाज में विघटन पैदा करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाने के लिए लगी रहती है। अखिलेश यादव और राहुल गांधी को जनता ने जवाब दे दिया और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे पर अपनी मोहर लगा दी।
यूपी उपचुनाव की नौ सीटों में से सात सीटों पर कहा कि भाजपा ने समाज को जोड़ने और भविष्य की पीढ़ी को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की नीतियों पर काम किया। प्रदेश माफियाराज से बाहर निकल कर औद्योगिकराज की इबारत खड़ी कर रहा है। जिसने प्रदेश को आर्थिक रूप में देश में अग्रणी राज्य बना दिया है। समाजवादी पार्टी का खौफ आज भी जनता के ज़हन में बना हुआ है। लोकसभा चुनाव में सपा कांग्रेस ने जो संविधान के नाम पर लोगों को बरगलाया, हकीकत जानकर उसका जवाब जनता ने उपचुनाव के नतीजों में दे दिया।
प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पीसीएफ डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, जिला महामंत्री अनुराग मिश्र, ओम वर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह राजपूत, जिलामंत्री अविनाश पांडेय, अजय शुक्ल, आज़ाद भदौरिया, मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह, सहमीडिया प्रभारी, परेश लोहिया, सत्यम शुक्ल, अविनाश मिश्र, मुकुल सिंह, सुहाना जैन, गोपाल अग्रवाल, आशुतोष बाजपई, हर्षित मिश्र, सनी दीक्षित आदि मौजूद रहे।