स्वतंत्रता दिवस, हमें आजादी दिलाने वाले महापुरुषों और अनेक शहीदों के बलिदान के प्रति नतमस्तक और कृतज्ञ होने का अवसर है:प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा 

Independence Day is an occasion to pay tribute to the great men who gave us freedom and to be grateful for the sacrifices of many martyrs: Principal, Prof Vinod Chandra
 
Independence Day is an occasion to pay tribute to the great men who gave us freedom and to be grateful for the sacrifices of many martyrs: Principal, Prof Vinod Chandra
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय  में शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में  स्वतंत्रता दिवस पर महाविद्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन को स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले समस्त महापुरुषों एवं शहीदों को समर्पित किया गया। मिनी मैराथन का समापन शहीद स्मारक पर हुआ। 


इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा ने कहा कि, स्वतंत्रता दिवस, हमें आजादी दिलाने वाले महापुरुषों और अनेक शहीदों के बलिदान के प्रति नतमस्तक और कृतज्ञ होने का अवसर है। स्वतंत्रता प्राप्ति, भारतीय इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटना है।

आज हम सब की जिम्मेदारी है कि, इस स्वतंत्रता को चिरकाल तक जीवित रखने के लिए हम सब एक होकर संकल्प लें और राष्ट्र के भविष्य निर्माण में जो कुछ भी अपना योगदान दे सकते हैं, उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। इस अवसर पर डॉ अंशुमाली शर्मा, प्रो मधु गौड, प्रो अभिषेक सिंह, अशोक शुक्ला, कमल पांडेय एवं सुनील त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।