मंगलवार की देर शाम देवी पाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी ने अपर्णा मैरिज लॉन एवं बैंक्विट हॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया 

Late on Tuesday evening, Devi Patan Temple Mahant Mithlesh Nath Yogi inaugurated the Aparna Marriage Lawn and Banquet Hall by cutting the ribbon.
 
जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल की देर शाम भगवतीगंज के उतरौला रोड पर नवनिर्मित अपर्णा मैरिज लॉन एवं बैंक्विट हॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया । शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक सदर पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, आदर्श नगर पालिका बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, एम एल के पीजी कॉलेज के संयुक्त सचिव बीके सिंह व प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे ।

लाॅन संचालक वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन तथा आयोजक आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्तमान समय की मांग के अनुरूप अपर्णा बैंक्विट हॉल तथा मैरिज लॉन पूरी तरह से आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित होगा । बैंकट हॉल तथा साथ में अटैच दर्जन भर रूम पूरी तरह से वातानुकूलित बनाए जा रहे हैं।

आयोजन कर्ता दोनों पार्टियों के लिए उत्तम सुख सुविधा तथा आवश्यकता अनुसार आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है । मुख्य अतिथि महंत मिथलेश नाथ योगी ने कहा कि बलरामपुर जैसे छोटे शहर में इस प्रकार के उच्च कोटि के सुविधा से संपन्न मैरिज लाॅन तथा बैंक्विट हॉल उपलब्ध होने से यहां के लोगों को भी उच्च कोटि की सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा ।

उन्होंने आयोजको के सफलता तथा उज्जवल भविष्य के लिए आशीष दिया ।सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे, पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  शबानअली डॉ प्रांजल त्रिपाठी, डॉ वाईपी गुप्ता, डॉक्टर माधव राज द्विवेदी, प्रोफेसर अरविंद द्विवेदी डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी, डॉक्टर जेपी तिवारी, डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ आलोक शुक्ला, डॉक्टर प्रखर त्रिपाठी, डॉ अब्दुल कय्यूम, डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ राकेश चंद्रा, डॉक्टर सतगुरु प्रकाश, विनीत कुमार सिंह, सुबीर श्रीवास्तव ,अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ देवेंद्र चौहान, साधना पांडे, श्रीमती रेखा देवी ,डॉ मोहम्मद अकमल, मोहम्मद अनवर, डॉ शिव महेंद्र सिंह, अनुज सिंह ,शीलू सिंह, पवन कुमार श्रीवास्तव ,शिव प्रसाद द्विवेदी, संजय शुक्ला, अशोक कुमार पांडे, शिवाजी सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ललिता तिवारी उपाध्यक्ष व आद्या सिंह सहित तमाम अतिथि तथा गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी ।