बीoएसoएनoवीo पीoजीo कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

Organization of one day seminar in B.S.N.O.P.O College
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )।  टी  एन मिश्र  (इंस्टीट्यूट अध्यक्ष) के प्रेरणा से  दिनांक 22 अप्रैल 2024 विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा हाइड्रोपोनिक इन प्लांट कल्टीवेशन एंड सोलर ड्रायर विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया

जिसमें मुख्य वक्ता संजय सिन्हा (निदेशक ASPL Green Ventures Pvt Ltd) व उनके सहयोगी  विनय शुक्ला जी ने सोलर ड्रायर/फूड डिहाइड्रेशन पर अपने-अपने व्यक्तव प्रस्तुत किए । विनय ने हाइड्रोपोनिक के विषय में हमारे छात्रों को विस्तार रूप में परिचित कराया, उन्होंने बताया कि इस विधि द्वारा बिना मिट्टी के पौधों को उगाया जा सकता है

जिसमें धनिया, सलाद के पत्ते, ब्रोकली तथा अन्य फूल वाले पौधों को कम जगह में उगाया जा सकता है। इसकी लागत के बारे में भी उन्होंने हमारे छात्रों को अवगत कराया। दूसरे वक्ता संजय सिन्हा जी ने सोलर ड्रायर के बारे में बताते हुए कहा कि जिन सब्जियों व फलों को ज्यादा दिनों तक रखना होता है उन्हें सोलर ड्रायर में सुखाने से उनके स्वाद और महक तथा उनकी पौष्टिकता में कोई कमी नहीं आती है। हमारे विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रश्न उत्तर करके अपनी जिज्ञासा को शांत किया,

इस कार्यक्रम में बीoएसoएनoवीo पीoजीo कॉलेज के  प्रवंधक  संजीव शर्मा जी,  महाविधालय के स्टूडेंट्स  को  जाब दिलाने के लिए जियो, रिलांयस  जैसे कंपनियां  को  कॉलेज कैम्पस  से प्लेसमेंट  दिलाने के   ऑफर दिया  हैं,महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्र  के अथक प्रयासों से य़ह कार्यक्रम सम्भव  हो सका तथा अन्य विभागों के शिक्षक प्रोफेसर संजीव शुक्ला, प्रोफेसर नरेंद्र कुमार अवस्थी, प्रोफेसर डीके गुप्ता,  प्रोफेसर गोविंद कृष्ण मिश्रा, डॉo विजय शंकर, डॉo अशोक कुमार, डॉo आनंद, डॉo बैरिस्टर गुप्ता, डॉo अभिषेक उपाध्याय, डॉo सुभाष चंद्र, डॉo अमृत गोंड तथा इसके अतिरिक्त वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षक रश्मि गुप्ता डॉo सोनी, डॉo सारिका व विभाग के लैब असिस्टेंट सोमेंद्र सिंह एवं विनोद उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉo प्रमिला पांडे ने किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी  लल्लन प्रसाद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।