महिला मत्स्य पालकों हेतु विभागीय पोर्टल पर आनलाईन आवेदन 19 अगस्त तक 

Online application for women fish farmers on departmental portal till 19th August
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)।  निदेशक मत्स्य / मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण लखनऊ डा0 महेश चौहान ने बताया कि सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजनान्तर्गत महिला मत्स्य पालकों हेतु विभागीय पोर्टल पर आनलाईन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।
आनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु दिनांक 05 अगस्त, 2024 से 19 अगस्त, 2024 तक पोर्टल खोला गया है। जिसकी आनलाईन वेबसाईट http://fisheries.up.gov.in है।*   उन्होंने बताया कि सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना की इच्छुक महिला लाभार्थी अधिक से अधिक आवेदन करें। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण कमरा नं० एफ-26 विकास भवन लखनऊ से प्राप्त की जा सकती है।