ज़रूरत मंदो को तलाश कर उनकी मदद् करना ही हमारा मक़सद:ख़ालिद इस्लाम

Our aim is to find the needy and help them: Khalid Islam
 
लखनऊ। मस्जिद अज़हर अली इंसाफ़ नगर इंदिरा नगर लखनऊ में हमेशा की तरंह इस बार भी बड़े पैमाने पर सामूहिक      रोज़ा अफ़्तार का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों की संख्या में रोज़ेदारों ने अल्लाह से दुआ माँगकर  रोज़ा अफ़्तार किया ।

रोज़ा खोलने के उपरांत नूर फ़ाउन्डेशन के सदर जनाब मौलाना मुस्तफ़ा नदवी मदनी साहब ने मग़रिब की नमाज़ अदा करायी।मौलाना मुस्तफ़ा नदवी मदनी साहब ने लोगों को संबोधित करते हुए रमज़ानुल मुबारक पर विस्तार से चर्चा की। मौलाना ने आज से शुरू हो रहे तीसरे  अशरा की ख़ास अहमियत     बताते हुए कहा कि इस अशरे में एक रात ऐसी है जिसमें इबादत का सवाब अस्सी बरस से ज़यादा इबादत करने का सवाब मिलता है  जिसे लैलतुल क़द्र भी कहते हैं

इस रात को हर मुसलमान को तलाश कर अल्लाह से मग़फ़िरत की दुआ करनी चाहिये चूँकि इसी माह में अल्लाह ने हिदायत के लिये क़ुरआन उतारा इसलिये क़ुरआन मय तर्जुमे के समझ कर  कसरत से इस अशरे में पढ़ना चाहिए ।मस्जिद के सदर जनाब ख़ालिद इस्लाम ने आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के बच्चों के लिये पचास  ईद किट का इंतेज़ाम किया जिसे शहर के संभ्रांत एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों द्वारा वितरित किया गया ।जनाब ख़ालिद इस्लाम ने बताया कि हमारी एवं हमारी पूरी टीम का मक़सद ही ज़रूरत मंदो को चिन्हित कर उनकी मदद् करना है।

मस्जिद के सेक्रेट्री और मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी के अहम ज़िम्मेदार जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से रमज़ानुल मुबारक के मौक़े पर पांच सौ से अधिक ज़रूरत मंदो की मदद के लिये राशन किट का वितरण कराया गया जिसमें बड़ी संख्या में  अकबर नगर के विस्थापित परिवार थे।मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से आगामी 21 अप्रैल रविवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है जिसमें लड़कियों को ज़रूरत का सारा सामान और दस हज़ार रूपया नक़द देकर विदा किया जायेगा ।इसके अतिरिक्त छोटे व्यापार के लिये बेरोज़गारों की मदद की जाती है।अफ़्तार आयोजन के सदर जनाब शेख़ अफ़ज़ाल अहमद ने सभी रोज़ेदारों और आये हुये मेहमानों मो0ज़ुबेर,मो वामिक,रोहित अग्रवाल, सरदारदलबीर सिंह, मुरली धर आहूजा, निकहत खान,मो0वाहिद, डाक्टर अख़्तर, इंजीनियर अयाज़ अहमद, मोईन सिद्दीक़ी, सहित अन्य  का तहे-दिल से शुक्रिया अदा किया ।