Pakistan Mall News In Hindi || पाकिस्तान नही जवाब लुटिस्थान कहिये 

Pakistan Mall Dream Bazaar Incident | Pakistan News
 
 
Pakistan Mall News In Hindi || पाकिस्तान नही जवाब लुटिस्थान कहिये 
Pakistan Mall Dream Bazaar Incident : हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग कहते हैं कि वो एक जज़्बे वाली कौम हैं... और उनका जज़्बा कितना बुलंद है, ये साबित भी हो गया है. ये जो आप अपनी स्क्रीन पर वीडियो देख रहे हैं, ये पाकिस्तान के एक मॉल का वीडियो है. मॉल के मालिक एक विदेशी पाकिस्तानी बिजनेसमैन हैं जिन्होंने सोचा था कि वो अपने हमवतनों को ब्रांडेड सामान भारी डिस्काउंट पर बेचेंगे. लेकिन शायद वो ये बात भूल गए थे कि जिस ज़िंदा कौम के लिए वो इतनी जद्दोजहद कर रहे हैं, वो इसके लायक ही नहीं हैं.

भुखमरी और कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्‍तान अब लूट-मार पर भी उतर आया 

भुखमरी और कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्‍तान अब लूट-मार पर भी उतर आया है. आपको बता दें कि पाकिस्‍तान को कारोबार के लिहाज़ से दुनिया के सबसे घटिया मुल्कों में गिना जाता है. लेकिन बावजूद इसके पाकिस्‍तान मूल के एक कारोबारी जो विदेश में अपना बिजनेस चलाते हैं, उन्‍होंने बड़ी हिम्‍मत करके करोड़ों रुपये का इन्वेस्टमेंट करके कराची शहर में एक मॉल बनवाया.शहर के गुलिस्‍तान-ए-जौहर इलाके में बनाए गए इस मॉल का नाम रखा ‘ड्रीम बाजार’. एकदम सपनों जैसा बड़े और grand इंटीरियर के साथ इस मॉल की ओपनिंग की गई. बिजनेसमैन ने लोगों को लुभाने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए बड़े ऑफर की अनाउंसमेंट भी की थी.

बढ़ती भीड़ देखकर मॉल के security personnels ने गेट बंद कर दिया

बस फिर क्या, ड्रीम बाजार में बड़ा ऑफर देख कराची की जनता टूट पड़ी. इनॉग्रेशन के फौरन बाद मॉल के सामने हजारों की भीड़ जमा हो गई. बढ़ती भीड़ देखकर मॉल के security personnels ने गेट बंद कर दिया. इससे जनता भड़क उठी.भीड़ में कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर आए थे और उन्‍होंने मॉल में लगे शीशे के गेट और दरवाजे तोड़ दिए. इसके बाद तो हजारों की भीड़ मॉल में घुस गई और जिसके हाथ जो लगा उसे लूट लिया.और इसी के साथ ही कराची में ग्रैंड मॉल और ड्रीम बाजार बनाने वाले कारोबारी का सपना जल्‍द ही उजड़ गया... भीड़ ने कपड़े, जूते, यहां तक की घर और किचन में इस्‍तेमाल होने वाले सामान लूट लिए. घंटेभर में पूरा मॉल किसी उजाड़ हवेली की तरह नजर आने लगा.

पुलिस टीम वहां पहुंची तो लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, अराजक भीड़ को देखते हुए Mall Administration ने पुलिस को खबर दी. पुलिस टीम वहां पहुंची तो लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी. भारी भीड़ को control करने के लिए पुलिस को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी.पुलिस की लाठी चार्ज में कई लोग घायल भी हो गए. हालांकि, बाद में हालात पर काबू पाया गया लेकिन तब तक मॉल को काफी नुकसान पहुंच चुका था... स्‍थानीय एसएसपी फारुख रजा का कहना है कि मॉल प्रशासन ने उद्घाटन से पहले पुलिस को सूचना नहीं दी थी. इस वजह से हालात पर काबू पाने में समय लगा और इस तरह की घटना हुई.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही दुनियाभर के लोग न सिर्फ पाकिस्‍तान बल्कि वहां की आवाम को भी कोसने शुरू हो गए... पूरी दुनिया में पाकिस्तान और पाकिस्तान के रहने वाले लोग अपने आतंकी रुख को लेकर पहले ही बदनाम हैं. अब यह भी पता चल गया है कि वो लुटेरे भी हैं.

<a href=https://youtube.com/embed/fxGsJvsYR48?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fxGsJvsYR48/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">