पेरिस ओलम्पिक हॉकी में पदक विजेता गाजीपुर के राजकुमार पाल बने डिप्टी एसपी

Ghazipur's Rajkumar Pal, medalist in Paris Olympics hockey, became Deputy SP
 
राजकुमार पाल बने डिप्टी एसपी
UP : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज  गाजीपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने ओलंपिक हॉकी में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के  गाजीपुर के राजकुमार पाल और बनारस के ललित उपाध्याय के सम्मान समारोह में भाग लिया।
 मुख्यमंत्री योगी ने मंच पर ओलंपिक खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल से मुलाकात की।

इसके साथ ही उन्होंने राजकुमार पाल को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से डिप्टी एसपी पद पर मनोनीत किया। जबकि ललित उपाध्याय पूर्व से ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पद पर मनोनीत हो चुके हैं। मुख्यमंत्री याेगी ने कहा कि खेल व खिलाड़ी के लिए समर्पित सरकार की तरफ से इन दोनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये व उत्तर प्रदेश की तरफ से ओलंपिक में प्रतिभा के सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री माेदी लगातार कहते रहे हैं कि खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया। ऐसे स्टेडियम और ऐसे खिलाड़ियों की साधना की ही देन है कि आज पुनः उत्तर प्रदेश और भारत में मेजर ध्यानचंद बाबू केडी सिंह जैसे खिलाड़ी आगे आएंगे।इस मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद यादव भी मौजूद रहे।