फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में स्पेशल वीकेंड सेल, चुने हुए ब्रांड्स पर फ्लैट 50 फीसदी की छूट
 

Special Weekend Sale at Phoenix United Lucknow, Flat 50% Off on Selected Brands
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, लखनऊ में इस वीकेंड पर एक स्पेशल वीकेंड सेल आयोजित की जा रही है। 27 और 28 जुलाई को आयोजित हो रही इस सेल में होम सेंटर, नायका, बीबा और जैक एंड जोन्स जैसे नामी ब्रांड्स भी शामिल हैं। सेल के दौरान कुछ चुने हुए ब्रांड्स पर फ्लैट 50% की छूट दी जा रही है।

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने कहा, "हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस स्पेशल वीकेंड सेल के माध्यम से हम उन्हें आकर्षक छूटों का लाभ उठाने का अवसर दे रहे हैं।"