क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के छात्र पियूष ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता, हासिल किए 715 अंक छात्र ने किया क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज का नाम रोशन

Creative Convent College student Piyush achieved success in NEET examination, scored 715 marks, student brought laurels to Creative Convent College
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज सरोजनीनगर में 12वीं के छात्र पियूष राय ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में 720 में 715 अंक हासिल कर परीक्षा पास करके कालेज, माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
पियूष राय के पिता मनोज राय एक पीडियाट्रिक सर्जन है। कॉलेज के चेयर मैन ई. योगेंद्र सचान ने बताया कि पीयूष ने ऑल इंडिया एग्जाम में 210 वीं रैंक प्राप्त की है। उन्होंने छात्र की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। और कहा कि पीयूष हमेशा पढ़ाई के मामले में कॉलेज में अव्वल ही रहा है। पहले प्रयास में उच्चतम अंक हासिल किए जिससे शिक्षको के बीच भी खुशी की लहर है। पियूष ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और कालेज के शिक्षको को देते हुए कहा इनके अथक प्रयासों से स्वास्थ्य सेवा में जाने का मौका मिला। क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के प्रबंधक योगेंद्र सचान ने पियूष को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।