PM Vishwakarma Yojna : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लोगों को कैसे और कितना मिलता है?

What is the benefit of PM Vishwakarma Yojana?
 

विश्वकर्मा सम्मान योजना क्या है?

पीएम विश्वकर्मा योजना कैसे देखें?

विश्वकर्मा योजना फॉर्म कैसे भरें?

pm vishwakarma yojna : अंग्रेजी में एक कहावत है.. Ignorance is bliss.. इसके मायने हैं कि अज्ञानता ही आनंद है... लेकिन अगर आप मुझसे पूछें ना तो मैं बोलूंगी कि Ignorance is a curse यानी कि अज्ञानता अभिशाप है... भई, बिल्कुल सीधी सी बात है ना, कुछ लोग बहुत मेहनत ना करके भी सब कुछ पा जाते हैं सिर्फ ज्ञान की बदौलत, लेकिन बहुत से ऐसे भी होते हैं जो दिन-रात मेहनत करने के बाद भी अपनी जिंदगी में कुछ भी हासिल नहीं कर पाते सिर्फ, अज्ञानता के कारण...  आपने ग़ौर किया होगा कि ये बढ़ई, लोहार, राजमिस्त्री, धोबी ये सब बेचारी कितनी ज्यादा मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी गरीब रह जाते हैं... हालांकि इनकी ग़रीबी का कारण ये खुद हैं, क्योंकि सरकार तो इन्हें आर्थिक रूप से सशक्त देखना चाहती है, लेकिन ये अपनी स्थिति खुद नहीं बदलना चाहते हैं... 

पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 क्या है?

खैर, हमारा फ़र्ज़ है लोगों को सही और ज़रूरी जानकारियां पहुंचाना, तो आज हम आपको एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका फायदा पाकर बहुत ही आसानी से आप लखपति और करोड़पति बन सकते हैं.. सृष्टि के पहले इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा के बारे में आप सभी जानते होंगे... पिछले साल यानी साल 2023 में 17 सितंबर की तारीख को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के खास मौके पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम योजना लॉन्च की थी... इस योजना का मकसद है देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को फाइनेंशली स्ट्रांग बनाकर उनके जीवन में सुधार लाना...

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ किसे मिलता है?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लोगों को कैसे और कितना मिलता है?

ये कुछ जरूरी सवाल हैं जिनके जवाब आज हम आपको इस रिपोर्ट में पूरी डिटेल में देने जा रहे हैं...

इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है... इसके ज़रिए सरकार आने वाले कुछ सालों तक पारंपरिक कौशल वाले लोगों की मदद कर रही है... आपको जानकर हैरत होगी कि इस योजना के लिए 13 हज़ार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है... ये योजना साल 2028 तक लागू रहेगी... प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और हस्तशिल्प श्रमिकों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र मिलेगा... इन लोगों को पहले चरण में एक लाख तक का ब्याज़ मुक्त लोन मिलेगा... इसके बाद दूसरे चरण में पांच फ़ीसद की रियायती ब्याज़ दर यानी Concessional interest rate के साथ दो लाख रुपए मिलेंगे...

विश्वकर्मा सम्मान योजना के लिए कौन पात्र हैं?

अब चलिए आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का फायदा किस पेशे से जुड़े लोग उठा सकते हैं... अगर आप बढ़ई, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार या पत्थर गढ़ने वाला, राजमिस्त्री, बुनकर, चटाई, झाड़ू बनाने वाला, रस्सी कातने वाला काम करते हैं तो मोदी सरकार की ये योजना आप ही के लिए है... इसके अलावा बेलदार, पारंपरिक खिलौना बनाने वाला, नाई, हार बनाने वाला, धोबी, दर्ज़ी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला, नाव बनाने वाला, कवच बनाने वाला, लोहार, ताला बनाने वाला, कुल्हाड़ियों बनाने वाला कोई काम करते हैं तो भी आप प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का फायदा उठा सकते हैं...

आपको बता दें कि इस योजना के तहत कारीगरों को अव्वल दर्जे की ट्रेनिंग दी जाती है... ये ट्रेनिंग दो रूप में दिए जाती है, Basic training and advanced training... इस योजना की सबसे खास बात ये है कि Trainees को हर रोज 500 रुपए की financial help की जाती है... साथ ही औद्योगिक उपकरण यानी industrial equipment ख़रीदने के लिए 15 हजार रुपए का financial accommodation भी दिया जाता है.. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि अब तक चार लाख परिवार से ज्यादा लोगों ने इस योजना का लाभ उठाकर खुद को पूरी तरह से established कर लिया है... पांच सालों में कुल 30 लाख परिवारों को इस योजना से फायदा मिलने का Estimate आंकड़ा मिलने के आसार हैं.....

खैर, अब चलिए आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आपको अप्लाई कैसे करना है... इसके लिए आपको स्क्रीन पर नज़र आ रही इस वेबसाइट पर जाना होगा... 

 https://pmvishwakarma.gov.in/

पहले स्टेप में आपको अपना मोबाइल और आधार वेरिफ़ाई कराना होगा... इसके बाद आपको Registration Form भरना होगा... आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अपनी ग्राम पंचायत और शहरी निकाय के सुविधा केंद्र पर जाकर भरवा सकते हैं... इसे ऑनलाइन भी किया जा सकता है.. तीसरी स्टेप में आप अपना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सर्टिफ़िकेट और पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं... लास्ट स्टेप में आपको अपनी skills के मुताबिक apply करना होगा... application के submission के बाद अगले तीन स्टेप्स में verification process पूरा होगा और आप इस योजना का फायदा पाने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे...