प्रो० (डा०) भावेश कुमार चौहान ने छात्रों को शानदार प्रदर्शन, सफलता एवं उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ दीं 
 

Prof. (Dr.) Bhavesh Kumar Chauhan wished the students all the best and congratulated them on their excellent performance, success and achievement.
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ के रोबोटिक्स क्लब के छात्र-छात्राओं ने ग्वालियर में आयोजित 'इन्फोत्सव' प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किथा एवं अनेक पुरस्कार से सम्मानित किये गये

जिसमें प्रमुख रूप से रोबोरेस में प्रथम एवं तृतीय स्थान, रोबोवार्स मिनी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान, मेगा श्रेणी के रोबोवार में प्रथम एवं द्वितीय स्थान एवं ड्रोन रेस में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया। विजेता छात्रों के नाम इसप्रकार है- ईशान मिश्रा, शाश्वत सिंह राठौर, ज्ञानेन्द्र वर्मा, प्रहर्ष सिंह, आदित्य त्रिपाठी, तंजेमुल हक, ऑचल, रिषी मंडल, हर्ष सक्सेना एवं रानी परवीन।

आईआईटी, पटना में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय रोबोवार 15 किलोग्राम के विजेताओं में एसआरएमसीईएम के छात्र आयूष वर्मा, हिमांशु त्रिपाठी, सार्थक पाण्डेय, संस्कार सहाय, अभिषेक कुमार एवं अंकित हैं संस्थान के अधिशाषी निदेशक ई० पंकज अग्रवाल, अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका इं० पूजा अग्रवाल जी एवं संस्थान के निदेशक प्रो० (डा०) भावेश कुमार चौहान ने छात्रों की इस शानदार प्रदर्शन, सफलता एवं उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ दी।