पुलिस माडर्न स्कूलों से प्राप्त अवसंरचनात्मक एवं प्रशासनिक विकास के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी

Proposals for infrastructural and administrative development received from Police Modern Schools were discussed
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ में केन्द्रीय निदेशक मण्डल, उ०प्र० पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में पुलिस माडर्न स्कूलों से प्राप्त अवसंरचनात्मक एवं प्रशासनिक विकास के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी।

पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा बैठक के दौरान विद्यालय भवन की मरम्मत एवं अवसंरचनात्मक विकास के निमित्त प्राप्त सभी प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी तथा एस०डी०आर०एफ० एवं 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में पुलिस माडर्न स्कूल स्थापित करने सम्बन्धी प्राप्त प्रस्ताव पर विस्तृत मंथन कर प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस माडर्न स्कूलों को कहा गया कि पुलिस माडर्न स्कूलों में अच्छे फर्नीचर, स्मार्ट क्लासरूम एवं उच्च स्तरीय शिक्षकों की व्यवस्था की जाये। विद्यालयों की रोजमर्रा की आवश्यकताओं के त्वरित समाधान हेतु स्थानीय प्रबन्ध समिति के वित्तीय अधिकारों में बढ़ोत्तरी की गयी।

बैठक के दौरान सचिव, उ०प्र० पुलिस शिक्षा समिति एवं पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी द्वारा विद्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों पर तथ्यगत विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे विचारोपरान्त समिति द्वारा 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर, 20वीं पीएसी आजमगढ़, छठी वाहिनी पीएसी मेरठ, 35वीं पीएसी लखनऊ, 15वीं पीएसी आगरा, 38वीं पीएसी अलीगढ़ में संचालित पुलिस माडर्न स्कूलों एवं जनपद मथुरा, इटावा, झॉसी एवं जनपद मुजफ्फरनगर एवं कमिश्नरेट, लखनऊ में संचालित पुलिस माडर्न स्कूलों से प्राप्त प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी।

 बैठक के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि सभी प्रस्तावों का स्थानीय स्तर पर विधिवत परीक्षण एवं स्थलीय निरीक्षण कराया जा चुका है तथा विद्यालय प्रबन्धकों से वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से प्रस्ताव के औचित्यपर विचार-विमर्श करने के उपरान्त ही प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

विदित हो कि उ०प्र०पुलिस के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बच्चों को न्यूनतम शिक्षा शुल्क पर उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 1994 से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उ०प्र० पुलिस शिक्षा समिति गठित कर अपने कर्मचारियों के स्वैच्छिक अंशदान से पुलिस माडर्न स्कूल संचालित किये जा रहे हैं जिनमें से 19 विद्यालय विभिन्न पीएसी वाहिनियों में, 11 विद्यालय विभिन्न जनपदों में तथा 01 विद्यालय पुलिस अकादमी मुरादाबाद में संचालित है।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, उपाध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, सचिव एवं सदस्य के तौर पर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जी०एस०ओ० के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक स्थापना सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें।