क्वांटम इम्पैक्ट का हुआ समापन

Quantum Impact concludes
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).सांसद डॉ. एस.पी.सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला क्वांटम इम्पैक्ट का समापन हुआ I कार्यक्रम के शुरुआत में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के जनरल मेनेजर हर्षित सिंह ने शैक्षिक मूल्य प्रबंधन की भूमिका और क्लासरूम स्ट्रेटेजी पर चर्चा करते हुए प्रधानाचार्यों से आग्रह किया कि क्वांटम इम्पैक्ट की दोनों दिन की कार्यशाला में ब्रिटेन के शिक्षाविद मार्क बेटरिप ने जो पढाया,
उसका लाभ तभी मिलेगा जब हम उसे अपने शिक्षण में, प्रबंधन में, और प्रशासन में लागू करें I कार्यक्रम का समापन लखनऊ सहोदया के चेयरपर्सन डॉ. जावेद आलम खान एवं एल.पी.एस. डायरेक्टर नेहा सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ I इस अवसर पर पूर्व एम.एल.सी. कान्ति सिंह, अवनी कमल, स्किल्स फॉर अस के चीफ नॉलेज ऑफिसर फैज खान एवं सी.एम.डी.रवि अग्रवाल, एल.पी.सी.पी.एस. की डायरेक्टर गरिमा सिंह तथा लखनऊ एवं आसपास के जिलों के 70  से अधिक प्रधानाचार्य एवं संस्थानों के प्रबंधक उपस्थित रहे।