Jammu Kashmir Attack in Hindi : 'रफाह' और 'रियासी' पर दो धड़ों में बंटा बॉलीवुड

Jammu Kashmir Attack  Bollywood Reaction in Hindi 
 
 

Jammu Kashmir Bus Attack in Hindi

Vaishno Devi Attack News Today in Hindi

All Eyes On Vaishno Devi Attack

Jammu Kashmir Attack : सोशल मीडिया पर All Eyes on Rafah... पिछले कुछ दिनों पहले काफी ज़्यादा ट्रेंड हुआ था, दुनिया भर के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज ने इस पर रिएक्ट किया था और इसके सपोर्ट में स्टोरीज़ लगाई थी...

'ऑल आइज ऑन रियासी'  पर बॉलीवुड रिएक्शन 

All Eyes on Rafah के सपोर्ट में बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपनी आवाज बुलंद की, इनमें करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, दिया मिर्जा, रिचा चड्ढा, रश्मिका मंडाना और यहां तक की इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन रोहित शर्मा की वाइफ रितिक ने भी सोशल मीडिया पर All Eyes on Rafah ट्रेंड को सपोर्ट किया... बिल्कुल ठीक बात है, करना भी चाहिए, मासूम और बेगुनाहों का नरसंहार करने वालों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, ज़रूर उठानी चाहिए, लेकिन अपने ही देश में जब बेगुनाहों का खून बहाया जाता है तो इन सेलेब्स का दोहरा चरित्र सामने आ जाता है...

जी हां, जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। लास्ट संडे को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। आतंकियों के इस हमले की दुनियाभर में निंदा की जा रही है। संडे की शाम आतंकियों ने वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहे भक्तों की बस पर हमला किया था,।  इस हमले में 3 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हुई और 33 लोग घायल हुए। आतंकियों के इस हमले के बाद से ही पूरे सोशल मीडिया पर 'ऑल आइज ऑन रियासी' हैशटैग ट्रेंड कर रहा है...‌ बॉलीवुड की तरफ से इस ट्रेंड को कोई खास सपोर्ट तो नहीं मिला, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हैं जिन्होंने इस घटना की निंदा की है... कौन है वो सितारे, चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं...

जम्मू कश्मीर हमले पर कंगना ने क्या कहा?

जिसमे हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद बनने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इसपर रिएक्ट करते हुए लिखा, की जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में हुए इस नीच टेररिस्ट अटैक की मैं निंदा करती हूं. मैं जान गंवाने वाले लोगों के लिए संवेदना व्यक्त करती हूं और साथ ही जख्मी हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इसपर रिएक्ट करते हुए लिखा, की रियासी में हुई मासूमों की हत्या से मैं सहमा हुआ हूं. मैं इस नीच हरकत की निंदा करता हूं और अटैक में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं. साथ ही घायल हुए लोगों के प्रति भी मेरी संवेदनाएं. 

इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने इस हमले पर अपना दुःख साझा किया है. उन्होंने दर्दनाक हादसे की तस्वीरें शेयर की और कहा, गुस्सा आ रहा, दर्द हो रहा, दुख हो रहा, रियासी में हुए टेरर अटैक को देखकर ये भाव मन में आ रहे हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो जान गंवाने वाले और उनके परिवार वालों को असीम दुख सहने की क्षमता दें. और साथ ही जो लोग घायल हैं उनके लिए मेरी भगवान से प्रार्थना है कि वे बहुत जल्दठीक हो जाएं. वहीँ फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी इसपर रिएक्ट किया है और दुख जताया है.

जम्मू कश्मीर हमले पर प्रियंका ने उठाया सवाल?

रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने सवाल उठाया कि आखिर ये नागरिकों और बच्चों के साथ ही क्यों हो रहा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "झकझोर देने वाला। मासूम श्रद्धालुओं पर यह घृणित हमला बहुत डरावना है। वहीँ कुमार विश्वास ने इस घटना पर अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा कि ‘श्रद्धा से भरे मासूम बच्चों, महिलाओं और निर्दोष नागरिकों के हत्यारे, चाहे इस पार हों या उस पार, हर बार की तरह ही इनके बिलों से कीड़े-मकोड़ों की तरह खींचकर मारे ही जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लिखा की आदरणीय नरेंद्र मोदी जी और  अमित शाह जी। देश आपसे अपेक्षा रखता है।

इसके आलावा रितेश देशमुख ने लिखा, 'रियासी टेरर अटैक के विजुअल्स को देख मेरा दिल दुखा है। पीड़ित और उनके परिवार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।' बहरहाल, हम खुद भी अपनी तरफ से कहना चाहेंगे कि हिंसा की किसी भी सभ्य समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए... लेकिन अगर हिंसा होती है तो हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम एक सुर में उसके खिलाफ आवाज उठाएं... फीर चाहे हिंसा करने वाला आरोपी कोई भी हो या किसी भी धर्म से ताल्लुक क्यों ना रखता हो...‌ आपकी इसे लेकर क्या सोचते हैं, आप अपनी राय हमारे साथ शेयर कर सकते हैं...