अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद (इदरीसी )की यौमे शहादत ( पुण्यतिथि )पर उन्हें भावभीनी श्रदांजलि अर्पित की गयी

A heartfelt tribute was paid to the immortal martyr Veer Abdul Hameed (Idrisi) on his martyrdom day (death anniversary).
 

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यालय स्थित लालबाग़ में परमवीर चक्र विजेता, वीरगति प्राप्त, अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद (इदरीसी )की यौमे शहादत ( पुण्यतिथि )पर उन्हें भावभीनी श्रदांजलि अर्पित की गयी, उनके ईसाले सवाब के लिए क़ुरआन ख्वानी कर उनके मगफिरत के लिए दुआ की गयी,

 अनीस मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष पसमांदा मुस्लिम समाज ने उन्हें खिराजे अक़ीदात पेश करते हुए कहा कि वीर अब्दुल हमीद इदरीसी गाज़ीपुर के एक पसमांदा इदरीसी परिवार पैदा हुए थे देशभक्ति के प्रतीक वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के अजय समझें जाने वाले पेटर्न टैंक नष्ट कर भारत को विजय दिलाया था उनकी वीरता पर पूरादेश गर्व करता है।लखनऊ, पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यालय स्थित लालबाग़ में परमवीरचक्र विजेता, वीरगति प्राप्त, अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद (इदरीसी )की यौमे शहादत ( पुण्यतिथि )पर उन्हें भावभीनी श्रदांजलि अर्पित की गयी, उनके ईसाले सवाब के लिए क़ुरआन ख्वानी कर उनके मगफिरत के लिए दुआ की गयी,

 अनीस मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष पसमांदा मुस्लिम समाज ने उन्हें खिराजे अक़ीदात पेश करते हुए कहा कि वीर अब्दुल हमीद इदरीसी गाज़ीपुर के एक पसमांदा इदरीसी परिवार पैदा हुए थे देशभक्ति के प्रतीक वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के अजय समझें जाने वाले पेटर्न टैंक नष्ट कर भारत को विजय दिलाया था

उनकी वीरता पर पूरादेश गर्व करता है।अनीस मंसूरी ने कहा कि  10सितम्बर , 1965) भारतीय सेना की 4 ग्रेनेडियर में एक सिपाही थे जिन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान खेमकरण सैक्टर के आसल उत्ताड़ में लड़े गए युद्ध में अद्भुत वीरता का प्रदर्शन करते हुए वीरगति प्राप्त की जिसके लिए उन्हें मरणोपरान्त भारत का सर्वोच्च सेना पुरस्कार परमवीर चक्र मिलापसमांदा मुस्लिम समाज वीर अब्दुल हमीद की यौमे शहादत को शौर्य दिवस के रूप मनाता रहा है और भविष्य में भी मनाता रहेगा।इस अवसर पर क़ारी शफीक़ आलम क़ादरी, मौलाना अफ़रोज़ आलम,  अबू बक्र इदरीसी, मिर्ज़ा मोहम्मद इमरान खान,मौलाना इलियास मंसूरी, हाजी शकील अहमद, पप्पू कुरैशी, हाजी नसीम अहमद के अलावा नरेंद्र सिंह यादव, आ रामप्रकाश मौर्या, अनिल कश्यप आदि उपस्थिति रहे।