सन्त एस. राम इण्टर कालेज,जानकीपुरम् में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित

Various programs organized on the occasion of Children's Day at Sant S. Ram Inter College, Jankipuram
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सन्त एस0 राम इण्टर कालेज,जानकीपुरम् लखनऊ में बाल दिवस के उपलक्ष्य में छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम विज्ञान प्रदर्शनी, दौड़ प्रतियोगिता कवि सम्मेलन, स्टाल एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि डा0 दिलीप लोधी, (सदस्य भारतीय रेलवे बोर्ड, सह संयोजक राष्ट्रीय कार्यक्रम बैठके विभाग भाजपा उ0प्र0) एवं  दीपक लोधी, पार्षद जानकीपुरम्् तृतीय वार्ड एवं समस्त अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या मिथलेश कनौजिया, उपप्रधानाचार्य  अमित बाजपेई, शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र/छात्राओं के द्वारा किया गया।