गुरु शिष्य के रिश्ते को स्कूल प्रबंधक ने कलंकित किया, गिरफ्तार
 

School manager tarnished the relationship between teacher and student, arrested
 
School manager tarnished the relationship between teacher and student, arrested
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) मझिला पुलिस ने आज गुरु शिष्या के रिश्ते को कलंकित करने वाले एक वहशी को गिरफ्तार किया। टोडरपुर ब्लॉक के एक स्कूल के प्रबंधक/आचार्य विनय वाजपेई ने गुरु-शिष्या की परम्परा को तार तार कर डाला। उन्होंने अपनी ही शिष्या को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म करते हुए एक अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके बाद गत जुलाई माह से अपने स्कूल में अपनी शिष्या को शिक्षक के पद रख लिया।

 गुरु का चोला ओढ़े यह वहशी पिछले 5 माह से अपनी शिष्या को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। जब इसका मन भर गया तो इसने अपने मित्र अभिषेक यादव निवासी इमलिया थाना कांट शाहजहांपुर को वीडियो दे दिया। जिस पर उसने  करीब 20 दिन पहले लड़की पर दुष्कर्म का दबाव बनाया। मना करने पर वीडियो वायरल की धमकी दी। लड़की ने जब यह सब करने से मना कर दिया तो उसने वीडियो वायरल कर दिया। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर उसके माता पिता को जानकारी हुई। जानकारी होने पर घटना की तहरीर थाना मझिला पर पीड़िता की मां ने दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुरुजी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की जानकारी देते हुए सीओ अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि तारागांव में बालाजी सरस्वती शिशु मंदिर के संचालक विनय बाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल अपराध के मामले में कानून अपना काम तो करेगा ही लेकिन समाज में घट रही इस तरह की घटनाएं अपने आप में एक अहम सवाल हैं।