माध्यमिक शिक्षक संघ का शिविर कार्यालय पर धरना 13 नवंबर को

Secondary Teachers' Union to stage a sit-in protest at the camp office on November 13
 
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)   माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट)  पुरानी पेंशन और शिक्षकों की सेवा सुरक्षा शर्तों की बहाली को लेकर पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पार्क रोड पर 13 नवंबर, बुधवार को धरना देगा।
नेहरू म्युनिसिपल कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित शैक्षिक गोष्ठी में यह जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री आशीष कुमार सिंह ने बताया कि


 प्रदेश भर के माध्यमिक शिक्षक एक दिन का अवकाश लेकर धरने में शामिल होंगे।माध्यमिक शिक्षक संघ के लखनऊ मण्डल अध्यक्ष विधान चंद्र द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षकों की लंबित मांगों पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।इसलिए संघर्ष किया जाना आवश्यक हो गया है। हमारी मांग है कि तदर्थ शिक्षक, व्यवसायिक शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक को विनियमित करते हुए पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जाए।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रधानाचार्य के माध्यम से की जाए। 


जिला उपाध्यक्ष राधा रमन पाठक ने 13 नवंबर को शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय 18 पार्क रोड लखनऊ पर धरना देने हेतु सभी शिक्षकों से शामिल होने का आग्रह किया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता सत्यम दीक्षित ने अपील की कि पुरानी पेंशन की बहाली एवं माध्यमिक शिक्षकों , प्रधानाचार्यो की पदोन्नति तथा शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था धारा 12, 18 एवं 21 को उ0प्र0 शिक्षा सेवा अधिनियम 2023 में पुर्नस्थापित कराए जाने हेतु सभी सम्मानित शिक्षक , प्रधानाचार्य एक दिन का अवकाश लेकर भारी संख्या में शिक्षा निदेशालय लखनऊ अवश्य चलें।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य नूरुल हुमा, वैशाली यादव, वर्तिका शुक्ला, वंदना दीक्षित, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, ऊषा देवी, रुचि पांडेय एवं अम्बरीष कुमार सक्सेना आदि ने 13 नवंबर के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया।