"पर्यटन एवं शांति" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन
 

Organizing a seminar on the topic "Tourism and Peace"
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पांडेय)। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भूगोल विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में "पर्यटन एवं शांति" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने अपने विचार रखें
गोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त एम. ए. सेमेस्टर प्रथम के रजत कुमार ने भीमसेन जोशी के "मिले सुर मेरा तुम्हारा" पंक्तियों को उद्धरित करते हुए कहा कि पर्यटन से विभिन्न संस्कृतियों को समझने का अवसर प्राप्त होता है जो कि व्यक्तिगत आनंद के साथ-साथ वैश्विक शांति का मार्ग प्रशस्त करता है, गोष्ठी में एम. ए. सेमेस्टर प्रथम की खुशी वर्मा ने द्वितीय एवं एम. ए. सेमेस्टर 3 की सुष्मिता चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का मेडल और सर्टिफिकेट देकर उत्साह वर्धन किया ।