कुव्यवस्था का शिकार आंझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन, बुकिंग क्लर्क बना परेशानी का सबब
आंझी शाहाबाद का रेलवे स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क तत्काल रिजर्वेशन के लिए आने वाले यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। यात्रियों का आरोप है कि बुकिंग क्लर्क बालक राम शाहजहाँपुर, हरदोई आदि समीपवर्ती जिलों के दलालों को सुबह सुबह टोकन बांटकर आम यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आम यात्रियों को तत्काल रिजर्वेशन का फार्म देने में भी टाल मटोल करता देखा जा सकता है। आज भी जब उसने दो चहेते लोगों को तत्काल रिजर्वेशन फार्म दे दिये तो वहीं खड़े कई यात्रियों न केवल विरोध प्रतिरोध किया वरन रेलवे अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज कराई। रेलवे सी एम आई ने स्टेशन मास्टर को फोन करके यात्रियों को तत्काल रिजर्वेशन फार्म दिलवाये तब जाकर माहौल शांत हुआ। दिलेरगंज के श्याम जी गुप्ता ने अनारक्षित टिकट वितरण होने वाली धांधली की शिकायत दर्ज कराई।
अम्बरीष कुमार सक्सेना ने रेलवे के 139 नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की।इस संबंध में जब आंझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर उपेंद्र वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आंझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर कोई समस्या नहीं है। तत्काल रिजर्वेशन के लिए प्रातः 09 बजे से फार्म वितरित किये जाते हैं। परंतु यात्री सुबह तड़के से ही आ जाते हैं। हरदोई एवं शाहजहाँपुर से आने वाले लोग भी अनावश्यक भीड़ बढ़ा देते हैं। वरना यहाँ यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है।फिलहाल रेलवे के उच्चाधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को दूरभाष पर आश्वस्त किया है कि शिकायतें दर्ज कर ली गईं हैं और उन्हें कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा जा रहा है।