श्री ए.के. शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अभियान को बृहद स्तर पर चलाने के दिए दिशा निर्देश और किया उत्साहवर्धन

Shri A.K. Sharma gave directions and encouraged the party workers to run the campaign on a large scale
 
Shri A.K. Sharma gave directions and encouraged the party workers to run the campaign on a large scale
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने रविवार को ग्रेटर नोएडा स्थित अपने आवास से अपने गृह जनपद मऊ और आजमगढ़ जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर यह जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 02 सितंबर, 2024 से अपना दूसरा राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 02 सितंबर को स्वयं भी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कर नई दिल्ली से इस सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी मंत्रियों को 25 हज़ार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है लेकिन इस बार मऊ क्षेत्र में सभी के सहयोग से कम से कम एक लाख सदस्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। बीजेपी प्रत्येक 06 वर्षों बाद अपना सदस्यता अभियान चलाती है, इस बार यह सदस्यता अभियान 02 सितंबर से 24 सितंबर, 2024 तक चलेगा। इस दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी को बूथ और शंकुल स्तर पर मजबूत करने के लिए बीजेपी की विचारधारा और पार्टी की छवि को जन जन तक पहुंचाएंगे। प्रत्येक गांव, मोहल्ला और हर घर तक पहुंचकर लोगों की परेशानियों को जानेंगे और उनका समाधान भी कराएंगे।

 मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने बताया कि बीजेपी आज भी 18 करोड़ से अधिक सदस्य संख्या के साथ पूरे विश्व में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में जानी जाती है। इस बार भी बीजेपी का सदस्यता अभियान बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो भी भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में विश्वास करता है वह इस नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल देकर और ऑनलाइन आवेदन कर बीजेपी का सदस्य बन सकता है। इस दौरान सभी सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण भी किया जाना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प को साकार करने की दिशा में राजनीतिक चर्चा कर सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो को दिशा निर्देश दिए और सदस्यता अभियान को बृहद स्तर पर चलाने के लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में शामिल होकर अपने इस परिवार को और अधिक विस्तार और मजबूती प्रदान करना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के सांगठनिक कौशल की बदौलत बीजेपी लगातार आगे बढ़ते हुए बड़ी हो रही है।