अमलताश, गुलमोहर, सहजन, बोतल-ब्रश, नीम, कनेर, सहित कुछ मौसम अनुकूल पौधे लगाए गए

Some climate-friendly plants were planted including Amaltas, Gulmohar, Drumstick, Bottle-brush, Neem, Oleander,
 

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)।आज दिनांक ५ जून २०२४ पर्यावरण दिवस के अवसर पर लायंस वरीशा एवं क्रिस्चियन डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में ११ पौधों का पौधारोपण किया गया। जिसमे अमलताश, गुलमोहर, सहजन, बोतल-ब्रश, नीम, कनेर, सहित कुछ मौसम अनुकूल पौधे लगाए गए।

उक्त अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवीन सेमुएल सिंह लायंस क्लब के फर्स्ट गवर्नर डॉ आर सी मिश्रा ने बच्चों से पर्यावरण दिवस की उपयोगिता पर चर्चा की। लायंस क्लब वरीशा की सेक्रेटरी डॉ रेहाना हुदा, अध्यक्ष डॉ अल्पना बाजपेई ने बच्चों को पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक डॉ अरुण मिश्रा, श्री सत्यम सिंह, श्रीमती मधु सिंह सहित छात्र पार्थ श्रीवास्तव, अंश वर्मा, आशुतोष यादव, जाह्नवी पांडेय, फैज़ा अंसारी, फय्याज़
सहित बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित रही।