उच्च कोटि की संस्कारयुक्त शिक्षा दे रहा है सेंट जोसेफ - राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक

St. Joseph's is providing high quality cultured education - Rakesh Kumar, District School Inspector
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय). सेंट जोसेफ समूह की रूचि खण्ड शाखा का तृतीय स्थापना दिवस तथा वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन जीत लिया। वार्षिकोत्सव समारोह  के विशिष्ठ अतिथि के रूप में लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने उपस्थित होकर बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
 

 
वार्षिकोत्सव समारोह में उपस्थित गणमान्य आमंत्रित अतिथियों का स्वागत सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल, निदेशक श्रीमती नम्रता अग्रवाल ने बुके, स्मृति चिह्न,सम्मान पत्र आदि प्रदान कर किया।

परम्परागत रूप से अतिथियों के सम्मान तथा दीप प्रज्वलन के पश्चात गणपति स्तुति से समारोह का विधिवत् शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों से चारों तरफ उत्सव के रंग बिखेर दिये। अपने आशीर्वचन में महापौर सुषमा खर्कवाल ने बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं की सराहना करते हुये कहा कि भविष्य में यही बच्चें अपने साथ अपने विद्यालय को एक नयी पहचान प्रदान करेगें। 
इस अवसर पर नन्हें – मुन्हें बच्चों ने पंचतत्व, धूप- छांव, आंचल की छांव, जीवन का आधर, रिश्ता कच्चे धागों का, बुनियाद, पथ-प्रदर्शक, अंतरंगी यारी आदि मनमोहक सामूहिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने रिश्तों का मनमोहक दृश्य दिखाकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य विधान परिषद श्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
  
समारोह  का समापन ग्रैंड फिनाले ‘समागम रिश्तों और संस्कृति का’ में विकासशील भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया जिसके तहत शिक्षा , राजनीति, कृषि, चिकित्सा, अनुसंधान,  खेल , सैन्य सुरक्षा आदि क्षेत्रों में होने वाली प्रगति तथा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2024 तक भारत को विकसित देश बनाने के दृढ़ संकल्प को दर्शाया गया। ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत' द्वारा प्रदर्शित झांकी ने सभागार में उपस्थित सभी व्यक्तियों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किस कार्यक्रम को जिला विद्यालय निरीक्षक ने बहुत सारा और कहा कि सेंट जोसेफ के बच्चे संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान प्राप्त कर रहे हैं और आगे चलकर यह भविष्य के कर्णधार बनकर देश की बागडोर संभालेंगे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम के अन्त में सेंट जोसेफ समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने आमंत्रित गणमान्य व उपस्थित जन समूह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।