ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक प्रदेश कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी की तृतीय पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई

The third death anniversary of the founder state treasurer of Rural Journalist Association Umashankar Chaudhary was celebrated on Friday
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।डॉ. अंबेडकर सामुदायिक भवन बलेजी, फेफना  में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक प्रदेश कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी की तृतीय पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उमाशंकर चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।


ग्रापए के प्रदेश सौरभ कुमार ने कहा कि उमाशंकर चौधरी पक्ष के पहाड़ थे। उन्होंने बाबू बालेश्वर लाल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया।  संगठन की बैठको में वह बिना किसी लाग लपेट के स्पष्ट बात कहते थे। एक अभिभावक की भांति गलतियों पर फटकार लगाते हुए सुधार लाने की हिदायत देते थे।

मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ वीरभद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उमाशंकर चौधरी जैसे व्यक्तित्व से युवाओं को सीख लेनी चाहिए। उनकी स्पष्टवादिता के सभी कायल थे। सीओ सदर श्यामकांत ने कहा कि समाज में याद उसी को किया जाता है, जो निःस्वार्थ भाव से बिना किसी लोभ लालच के समाज के लिए जीते और मरते है। प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी शिवांक सिंह ने कहा कि पुलिस एवं पत्रकारों के बीच समन्वय जरूरी है।

कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोहित यादव, ब्लॉक प्रमुख बंशीधर यादव, वीर लाल यादव, प्रभुनाथ पहलवान, अवध नारायण यादव, तेज नारायण, जनार्दन सिंह, गुप्तेश्वर पाठक, शिवाजी, बृजभूषण उपाध्याय, सुनील सरदारपुरी, सुधीर कुमार सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, सुदर्शन यादव, दूधनाथ यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अध्यक्षता शिवनाथ यादव तथा संचालन छोटेलाल चौधरी ने किया। सभी का आभार नवीन कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया।