आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस संगठन को मजबूत करें

Strengthen the Congress organization for the upcoming assembly elections
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उ0प्र0 प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला/शहर चेयरमैनों की समीक्षा बैठक देश में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव को लेकर विभाग के अध्यक्ष पुष्पेंद्र श्रीवास्तव  की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश भर से आए सूचना का अधिकार विभाग के जिला/शहर अध्यक्ष तथा प्रदेश पदाधिकारी ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने किया।

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के अध्यक्ष पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अभी तक प्रदेश और केंद्र सरकार के द्वारा मांगी गई सूचनाओं के जवाब न देकर सूचना का अधिकार कानून को कमजोर किया जा रहा था, पर अब कांग्रेस की मजबूत स्थिति सरकार को जवाब देने के लिए बाध्य करेगी। श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी ने मेहनत से सांसद तो जितवा लिए अब सांसदों से जनता के काम करवा कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस संगठन को मजबूत करें। समीक्षा बैठक के उपरांत विभाग के अध्यक्ष  पुष्पेंद्र श्रीवास्तव की ओर से बनाए गए संबंधों को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया। 

बैठक में प्रमुख रूप से सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, अमित उठावल, प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी सीमा देबनाथ, महेंद्र श्रीवास्तव, अनूप पटेल, सैफ रिजवी, राजेंद्र श्रीवास्तव, रामानंद राजपूत, नजाकत चौधरी, योगेश यादव, प्रदेश सचिव सै0 मकसूद अब्बास रिजवी, राजेश सिंह, सुभाष पाण्डेय, मंसूर अली सलमानी, राम आशीष श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष मिश्रा अजय यादव आदि विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।