बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

Strong protest against atrocities on Hindus in Bangladesh
 
vv
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा लखनऊ के आह्वान पर आज लखनऊ में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर जुल्मों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ। जो केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू हुआ और हजरतगंज के मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी पार्क जीपीओ पर समाप्त हुआ। 
इस प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश सिक्ख प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दुआ महामंत्री सतपाल सिंह मीत के साथ राजेंद्र सिंह बग्गा, इंद्रजीत सिंह ,कुलदीप सिंह सलूजा, मनजीत सिंह ,पुरुषोत्तम सिंह आदि सदस्य शामिल हुए और सबने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जुल्मों को बंद करने की अपील की, भारत माता की जय के नारे लगाए और भारत सरकार से मांग की की बांग्लादेश की सरकार के ऊपर दबाव डालें और अंतरराष्ट्रीय दबाव डाले जिससे वहां पर अल्पसंख्यक हिंदू और उनकी संपत्ति, मान सम्मान सुरक्षित रहे।