संघर्ष तथा अनुशासन सही नेतृत्व प्रदान करता है:आनंद भारद्वाज
 

Struggle and discipline provide true leadership: Anand Bhardwaj
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रुड़की,हरिद्वार के प्रांगण में पीएम श्री कार्यालय कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक ने अपने संबोधन में संबोधित करते हुए कहा सही नेतृत्व करने की क्षमता संघर्ष तथा अनुशासन से ही मिलती है। 
आज कार्यशाला के दूसरे दिन नेतृत्व के विषय में बीओ लक्सर विनोद कुमार तथा बीओ भगवानपुर अभिषेक शुक्ला गहन जानकारी उपस्थित प्रधानाचार्य एवं उपस्थित अध्यापकों को दी। इस दौरान डायट प्रवक्ता तथा प्रोग्राम अधिकारी राजीव आर्य ने भरपूर सहयोग दिया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सही नेतृत्व से ही स्वस्थ समाज की स्थापना हो सकती है। 
कार्यशाला में उपस्थित प्रधानाचार्य भीकम सिंह जी, सुबोध मलिक, शालू तोमर, कविता तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, महबूब  हसन, नीरज श्रीवास्तव, चंद्रपाल सिंह, बृजपाल सिंह, पवन कुमार, लल्लन यादव, पूनम राणा, पूनम शर्मा रविंदर पाल सिंह, विजेंद्र कुमारआदि शिक्षक विद्वानों ने उपस्थित होकर लाभ उठाया।