शुएट्स विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण 

Students of Schuettes University did industrial visit
 
प्रयागराज में स्थित शुएट्स विश्वविद्यालय के वार्नर कॉलेज ऑफ़ डेरी टेक्नोलॉजी के बी.एस.सी (ऑनर्स) फ़ूड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने वहाँ के डीन प्रोफेसर डॉ एस जी एम् प्रसाद एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शंकर सुवन सिंह, इंजीनियर शांता पीटर, इंजीनियर अंकुर रमोला व  डीन के सहायक मिस्टर अर्जुन के मार्गदर्शन में प्रयागराज के नैनी स्थित पार्ले एग्रो इंडस्ट्री का भ्रमण किया 

 

वहाँ के बनने वाले उत्पाद के प्रोसेसिंग और गुणवत्ता की जानकारी ली ! यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए उनके ज्ञानवर्धन में काफी सहायक रहा! पार्ले अफसर इंजीनियर सुमित व उनके सहायक मिस्टर अभिषेक ने पार्ले जी बिस्कुट के बारे में विस्तृत जानकारी दी ! मिस्टर सुमित ने बताया कि यहां बनने वाले पार्ले बिस्कुट में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं मिलाया जाता है !