श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में छात्र / छात्राओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ -
 

In Sri Sharda Group of Institutions, students / students for 100 percent voting -
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय). श्री शारदा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में समस्त शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं  छात्र-छात्राओं  ने लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ लिया।शपथ के पश्चात कालेज के वाइस चेयरमैन श्री निर्मेष सिंह ने लोगों को चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। मतदान के द्वारा हम एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं और देश को एक अच्छा नेतृत्व देने का कार्य करते हैं। कालेज के डीन प्रो.(डॉ 0) विवेक मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सभी प्रकार के दान से श्रेष्ठ दान है इसके माध्यम से हम एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनते हैं।यह समारोह हमारे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदान के महत्व एवं जागरूकता का परिचायक है। अतः सभी लोग मतदान के द्वारा इस उत्सव में सहभागी बनें। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की उपस्थिति प्रभूत मात्रा में रही।