सुएज़ इंडिया ने छठ पूजा के अवसर पर लखनऊ शहर में चलाया स्वच्छता अभियान
 

Suez India launches cleanliness drive in Lucknow city on the occasion of Chhath Puja
 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय लखनऊ। छठ पूजा के अवसर पर, वन सिटी वन ऑपरेटर, सुएज़ इंडिया ने नगर निगम के साथ मिलकर लखनऊ के विभिन्न इलाकों में, खासतौर पर श्रद्धालुओं द्वारा अर्घ्य देने वाले स्थानों पर साफ सफाई के कार्यों को पूरा किया। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना था, ताकि वे पूजा को सुलभता शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न कर सके।

सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने भी लोक-आस्था के महापर्व छठ पूजा की बधाई शहरवासियो को प्रेषित की एवं ये सुनिश्चित किया की छठ घाट जाने के दौरान किसी भी तरह का सीवर ओवरफ्लो सड़को पर न हो रहा हो| इसके लिए उन्होंने अपनी नेटवर्क टीम को सख्त दिशा निर्देश दिए| छठ पूजा का आयोजन सफल हो इसके लिए सुएज इंडिया की टीम नगर निगम एवं अन्य विभागों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है|