सुनीता केजरीवाल के बारे में जानकारी | Sunita Kejriwal Biography

Sunita Kejriwal Ke Bare Me Mein Bataiye?

 

Sunita Kejriwal Education

Arvind Kejriwal Latest News

Sunita Kejriwal Education

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को आप विधायकों के साथ मीटिंग की है। और बैठक के बाद आप विधायकों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ना चाहिए। और आप विधायकों से बैठक के बाद ही सुनीता केजरीवाल लगातार चर्चाओं में हैं, जिसकी वजह है की, पति की गिरफ्तारी के बाद से उन्होंने मोर्चा संभाला हुआ है और लगातार दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुकी हैं.

सुनीता केजरीवाल के बारे में जानकारी

वहीँ चर्चा ये भी है कि वो दिल्ली के सीएम की कुर्सी संभाल सकती हैं. आपको बता दें की 21 मार्च के दिन अरविंद केजरीवाल को इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. तब से वे जेल में हैं और बेल के आसार भी नहीं दिख रहे. ऐसे में वे जेल से कैसे मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे ये एक बड़ा सवाल है. तो ऐसे में चर्चा ये है कि क्या उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली के सीएम का पद संभाल सकती हैं या नहीं। आपको बता दें की सुनीता केजरीवाल के चर्चा में आने के बाद से उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात चर्चा में आने लगी है. आज की इस रिपोर्ट में हम जानेगें की  वे कितनी पढ़ी हैं, उन्होंने किस पद पर काम किया, राजनीति के क्षेत्र में वो कितनी एक्टिव हैं और उन्होंने समय से पहले प्रशासनिक अधिकारी जैसी नौकरी क्यों छोड़ी।

सुनीता केजरीवाल कौन हैं?

सुनीता केजरीवाल अपने पति अरविंद की तरह राजनीति में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। वह इस समय बतौर हाउसवाइफ घर को संभाल रही हैं। लेकिन सुनीता केजरीवाल भी अरविंद केजरीवाल की तरह आईआरएस यानी राजस्व अधिकारी रह चुकी हैं। उन्होंने 8 साल पहले इस पद से वीआरएस ले लिया था। आपको बता दें की उन्होंने 13 जुलाई को वीआरएस लिया था जबकि ठीक दो दिन बाद वह रिटायर होने वाली थीं। इससे पहले उनके पति अरविंद केजरीवाल ने साल 2006 में इसी पद से इस्तीफा दिया था। केजरीवाल तब भारतीय राजस्व सेवा में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर तैनात थे।

केजरीवाल शिक्षा क्या है?

जानकारी के मुताबिक सुनीता केजरीवाल ने जुलॉजी विषय से ग्रेजुएशन किया है. वे पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और इसी क्रम में उन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा दी और सेलेक्ट होकर इंडियन रेवेन्यू सर्विसेस भी ज्वॉइन की. साल 1994 बैच की आईआरएस ऑफिसर सुनीता केजरीवाल ने आईटी डिपार्टमेंट में 22 साल तक अपनी सेवाएं भी दी हैं. 

अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कैसे हुई ?

सुनीता केजरीवाल के पति अरविंद केजरीवाल भी आईआरएस ऑफिसर के पद पर थे, तभी दोनों की मुलाकात हुई. सुनीता 1994 बैच की ऑफिसर थी और अरविंद केजरीवाल 1995 बैच के ऑफिसर थे. दोनों की मुलाकात एक ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान भोपाल में हुई थी. तभी उनमे अच्छी दोस्ती हो गई.. और आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली.. 

पति के लिए नौकरी छोड़ दी 

साल 2006 में अरविंद केजरीवाल ने इंडियन रेवेन्यू सर्विसेस से इस्तीफा दे दिया. इस समय पर वे ज्वॉइंट कमिश्नर पद पर तैनात थे. लेकिन उसके बाद वे पॉलिटिक्स में एक्टिव हो गए. लेकिन दस साल बाद तक सुनीता केजरीवाल नौकरी करती रहीं और साल 2016 में उन्होंने भी वीआरएस ले लिया. क्यूंकि इसके चलते वो अपने अपने पति को पूरी तरह सपोर्ट नहीं कर पा रही थी. वहीँ नौकरी छोड़ने के बाद वो भी पूरी तरह से पॉलिटिक्स में एक्टिव हो गईं।