सुरसा पुलिस ने मफरूर अभियुक्त को किया गिरफ्तार 
 

Sursa police arrested the absconding accused
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।पुलिस के मुताबिक दिनांक 05.05.2021 को वादी नत्थूलाल पुत्र परमू निवासी ग्राम बरहा थाना सुरसा जनपद हरदोई द्वारा थाना सुरसा पर तहरीर दी कि अभियुक्त पप्पू पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम बरहा थाना सुरसा जनपद हरदोई द्वारा वादी के घर से आभुषण व नगदी चोरी कर ली गयी
। इस संबंध में थाना सुरसा पर मु0अ0सं0 198/21 धारा 457/380 भादवि० बनाम पप्पू उपरोक्त पंजीकृत किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध एनबीडब्लू वारंट जारी किया। तामीला न होने के उपरांत अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही का आदेश दिया गया। अभियुक्त द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया गया। जिसके संबंध में थाना सुरसा पर मु0अ0सं0 591/21 धारा 174(A) भादवि0 बनाम पप्पू उपरोक्त पंजीकृत किया गया।