सरकारी कामकाज हिंदी में ही सम्पन्न करते रहने का संकल्प लें

Take a pledge to continue completing government work in Hindi only
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 13 सितम्बर से 27 सितम्बर 2024 तक मनाये जा रहे ‘हिंदी पखवाड़ा समारोह’ के समापन के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक  आदित्य कुमार की अध्यक्षता में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुद्दे्शीय हॉल में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, लखनऊ मण्डल,  रूबी राय, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0) राजीव कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) विक्रम कुमार, सीपीएम/गतिशक्ति  राघवेन्द्र कुमार तथा महिला संगठन की प्रमुख पदाधिकारियों, समस्त शाखाधिकारियों व रेलकर्मियों की उपस्थिति में एक अभिनव प्रस्तुति ’दास्तानगोइ’ तथा राजभाषा पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।


 कार्यक्रम के आरम्भ में  मण्डल रेल प्रबन्धक  आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिंदी पखवाड़ा के दौरान लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के निमित्त विभिन्न कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया गया, जिनमें मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ऐसे आयोजनों से हिंदी के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक माहौल बनता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मंडल पर हिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे निःसंदेह अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हिंदी के प्रति जागरूकता और बढ़ी है। हिंदी पखवाड़ा के दौरान हिंदी की प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह करता हूँ कि वे अनवरत अपना समस्त सरकारी कामकाज हिंदी में ही सम्पन्न करते रहने का संकल्प लें।


इसके पूर्व अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0)  राजीव कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि हिंदी पखवाड़ा के दौरान मण्डल में कर्मचारियों के ज्ञानवर्धन तथा उनमें हिंदी के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदी वाक् प्रतियोगिता, हिंदी निबंध, हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, विशेष हिंदी कार्यशालाओं तथा तकनीकी संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिताएं मंडल एवं मंडलेत्तर कार्यालयों/संस्थानों जैसे स्टेशन निदेशक कार्यालय, लखनऊ एवं गोरखपुर जं0, मंडल चिकित्सालय, बादशाहनगर, रेलवे पॉलीक्लीनिक/ऐशबाग, मनोरंजन संस्थान/बहराइच, संरक्षा शिविर, संयुक्त कार्यालय/गोंडा, लोको शेड/गोंडा, सीडीओ कार्यालय/गोरखपुर एवं लखनऊ जं0 में आयोजित की गई। इस अवसर पर एक अभिनव प्रस्तुति ’दास्तानगोई’ के मशहूर आमंत्रित कलाकार डॉ हिमांशु बाजपेयी एवं डॉ प्रज्ञा शर्मा द्वारा की जाएगी।, जिसका आप सभी आनन्द लेंगे । हम पूरी निष्ठा एवं समर्पित भाव से संघ की राजभाषा नीति के अनुपालन में सद्भावना, प्रेरणा एवं प्रोत्साहन के माध्यम से राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार में निरंतर बढ़ चढ़ कर योगदान देते रहेंगे ।


इसके पश््चात ’दास्तानगोइ’ के कलाकार डॉ० हिमांशु बाजपेयी एवं डॉ० प्रज्ञा शर्मा ने अपनी अभिनव प्रस्तुति करते हुए अवध के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह के जीवन से संबंधित रोचक कहानियों को ’दास्तान-ए-जान-ए-आलम’ के माध्यम से सुनाते हुए दर्शको के बीच समां बॉध दिया। उन्होने नवाब वाजिद अली शाह के दौर में शहर की समृद्ध विरासत और संस्कृति में उनके  योगदान के बारे में उपस्थित दर्शकों को स्मरणीय किस्से सुनाये।


इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक  ने ‘हिन्दी पखवाड़ा’ में आयोजित ’‘हिन्दी वाक् प्रतियोगिता’’ में गोपाल कृष्ण धवन, कार्याधी/भण्डार को प्रथम पुरस्कार,  सम्पतराम मीना, मुख्य लोको निरीक्षक को द्वितीय पुरस्कार तथा  रूचि उपाध्याय, कार्याधी/रेसुब कार्यालय लखनऊ एवं  राजकुमार मिश्रा, लोको पायलट/लखनऊ को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।

’‘हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’’ का प्रथम पुरस्कार  विनय कुमार, लोको पायलट/लखनऊ, द्वितीय पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन कार्याधी/भण्डार व तृतीय पुरस्कार  अंकित गिरि, रनिंग रूम बियरर/यॉत्रिक/ओएण्डएफ को, ’’निबन्ध प्रतियोगिता’’ का प्रथम पुरस्कार  राज बहादुर आर्या, वाणिज्य अधीक्षक, गोरखपुर, द्वितीय पुरस्कार  सम्पतराम मीना, मुख्य लोको निरीक्षक, तृतीय पुरस्कार  रवि यादव, कार्याधी/स्टेशन प्रबन्धक कार्यालय गोरखपुर को तथा ’‘हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन’’ में प्रथम पुरस्कार  सुरेन्द्र पाल निजी सचिव, द्वितीय पुरस्कार  गोपाल कृष्ण धवन कार्याधी/भण्डार एवं तृतीय स्थान ब्रह्मानंद तिवारी, उपनिरीक्षक, क्वाटर मास्टर/रेसुब को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान किया।राजभाषा अधिकारी एवं मंडल वित्त प्रबन्धक  उमेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा ’राजभाषा पखवाड़ा- 2024’ के सफल आयोजन हेतु सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल की महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी एवं यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।