लखनऊ विश्वविद्यालय में भारत की दो महान विभूतियों की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई

The birth anniversary of two great personalities of India was celebrated with enthusiasm in Lucknow University.
 

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ विश्वविद्यालय में भारत की दो महान विभूतियों की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई भारत के सुपुत्र भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर मालवीय सभागार में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने माल्यार्पण किया तथा नवीनकृत मालवीय उद्यान का लोकार्पण किया तत्पश्चात विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग स्थित अटल सुशासन पीठ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा का उनके जन्म शताब्दी के अवसर पर माल्यार्पण किया

इन दोनों प्रेरणादाई अवसरों पर कुलपति के साथ प्रति कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना तथा अन्य पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालय शिक्षक सम्मिलित रहे। 

इसके उपरांत विश्वविद्यालय के कैलाश छात्रावास में गहरा बोरिंग नलकूप का कुलपति ने लोकार्पण किया | कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय का यह उपहार कैलाश छात्रावास की अन्तःवासी छात्राओं के लिए आने वाले 25 वर्षों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा | कुलपति ने छात्रावास के विभिन्न पानी टैंको का दौरा भी किया |
अंतर्राष्ट्रीय छात्राओं ने कुलपति से भेंट की, चित्र खिचाए तथा छात्रावास द्वारा क्रिसमस मनाए जाने की तैयारी भी दिखायी | इसमें पड़ोसी देशों समेत नाइजीरिया तजाकिस्तान तुर्कमेनिस्तान देश से अध्ययन करने के लिए आई हुई छात्राएं उपस्थित रही।