संध्या बहन का अंतिम संस्कार होगा शाहजहांपुर में  एक बजे खन्नौत नदी के तट पर लाल पुल

Sister Sandhya's last rites will be performed at 1 o'clock in Shahjahanpur on the banks of the Khannaut river at Lal Pul
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।साहसी संध्या बहन जीवन की पारी हारी रात एक बजे RMLमें। अंतिम संस्कार होगा शाहजहांपुर में  एक बजे खन्नौत नदी के तट पर लाल पुल आप सभी की दुआओं और चिकित्सकों की सेवाओं ने उन्हें कई घंटों जीवन प्रदान किया । अंततः भगवान ने संध्या बहन को अपने पास बुला ही लिया।                  

संध्या बहन के परिवार में  श्री ब्रजेश कुमार जी सामाजिक क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। अभी सर्वोदय आश्रम हरदोई के प्रदेश में चल रहे ऊषा कार्य को देख रहे हैं। संध्या बहन ने अपना सामाजिक जीवन की शुरुआत महिला डेयरी परियोजना में अनेक जनपदों में काम करके किया।सामुदायिक स्वास्थ्य।कार्यक्रम को वर्षों तक देखा। राष्ट्रीय विकास संस्थान संस्था की निदेशक रहीं।

वर्तमान में अभी बाल कल्याण समिति शाहजहांपुर की (मजिस्ट्रेट) माननीय सदस्या के रूप में कार्यरत थीं। परिवार में बड़े बेटे शिवम अपने माता पिता की देखभाल के लिए दुर्गा इंकलेब में  घर पर रहकर व्यवसाय में रत हैं। शिवम का विवाह अभी नवंबर माह में करने का निश्चय खुशी से संध्या बहन  ने ही किया था। छोटे बेटे अमन की अभी कुछ बड़ी पढ़ाई दिल्ली में चल रही है।  विनोबा विचार प्रवाह परिवार अपने सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करता है और भगवान से प्रार्थना करता है कि  परिवार जनों को दुख सहन करने का साहस प्रदान करे।अग्रज भ्राता _ बिश्शन कुमार दुर्गा इंकलेब हथौड़ा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश,डा प्रिया परमार परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, कवि डा इंदु अजनबी ,सुरेश भाई श्रीवास्तव  हरदोई,राकेश पालीवाल भोपाल सुरेंद्र कुमार जी।दिल्ली मुकेश परिहार पूर्व सदस्य बाल समिति।मिजोरम के डा ओमप्रकाश ने दुःख व्यक्त किया।