थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा जनता के सहयोग से आभूषण साफ करने के बहाने से घर में घुसकर चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को चोरी किये गये ज्वैलरी के साथ किया गया गिरफ्तार

Alambagh police station team, with the help of public, arrested 3 clever thieves who broke into a house on the pretext of cleaning the jewellery and committed theft along with the stolen jewellery.
 
Alambagh police station team, with the help of public, arrested 3 clever thieves who broke into a house on the pretext of cleaning the jewellery and committed theft along with the stolen jewellery.

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। थाना आलमबाग पुलिस टीम व जनता के सहयोग से 03 नफर अभियुक्तगण 1. पंकज सोनी पुत्र स्व० रतन सोनी निवासी ग्राम तिघरा थाना तिघरा (बरौनी) जनपद बेगुसराह बिहार हाल पता हाल पता- राधाग्राम डूडा कालोनी मिश्री बगिया थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 2. चन्दन गुप्ता पुत्र स्व० सदानंद गुप्ता नि०म0न0 596M/2036 मल्लपुर चौक रिंगरोड दुबग्गा थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ

3. मोहन सोनी पुत्र गनेश सोनी पता बर्फखाना बाबू हलवाई चौराहा के पास थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ मूलपता ग्राम गढ़पुरा जनपद बेगुसराय बिहार को दिनांक 19.08.2024 को लोको वर्क चौराहे के पास से, आभूषण साफ करने के बहाने से घर में घुसना व आभूषण चोरी कर लेने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। वादिनी की तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 150/24 धारा 305(A)/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगण 1. पंकज सोनी पुत्र स्व० रतन सोनी निवासीग्राम तिघरा थाना तिघरा (बरौनी) जनपद बेगुसराह बिहार हाल पता हाल पता- राधाग्राम डूडा कालोनी मिश्री बगिया थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 2. चन्दन गुप्ता पुत्र स्व० सदानंद गुप्ता नि०म०न० 596M/2036 मल्लपुर चौक रिंगरोड दुबग्गा थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ

3. मोहन सोनी पुत्र गनेश सोनी पता बर्फखाना बाबू हलवाई चौराहा के पास थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ मूलपता - ग्राम गढ़पुरा जनपद बेगुसराय बिहार द्वारा दिनांक 18.07.2024 को समय करीब 15.30 बजे श्रीमती अंजू श्रीवास्तव पत्नी स्व० श्री राधेश्याम श्रीवास्तव म0न0 C- 8, कैलाशपुरी थाना आलमबाग जनपद के घर में आभूषण साफ करने के बहाने से घर में घुसकर आभूषण चोरी करना।


पुलिस के मुताबिक दिनांक 18/08/2024 को वादिनी श्रीमती अंजू श्रीवास्तव पत्नी स्व० श्री राधेश्याम श्रीवास्तव म0न0 C-8, कैलाशपुरी थाना आलमबाग जनपद के घर पर वादिनी उपरोक्त की सास सरोजनी देवी घर पर मौजूद थी कि तभी तीन व्यक्ति आभूषण साफ करने की बात को लेकर घर में आ गये जिसमे तीनो चोर आभूषण साफ करने के बहाने मेरी सास की बाली ले कर भागने लगे

कि इस बात की जानकारी होने पर शोर किया तो आस पास के लोगो की मदद से दो चोर को मौके पर पकड़ लिया एक चोर बाली (आभूषण) लेकर मौके से भाग गया। वादिनी श्रीमती अंजू श्रीवास्तव पत्नी स्व० श्री राधेश्याम श्रीवास्तव म0न0 C- 8, कैलाशपुरी थाना आलमबाग जनपद की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 305(A)/318(4) बीएनएस थाना आलमबाग जनपद लखनऊ पंजीकृत किया गया।