थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा उप निरीक्षक की वर्दी धारण करने व कूटरचित आईडी बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 

Chinhat police team arrested 01 clever accused who was wearing the uniform of a sub-inspector and committing fraud by creating a fake ID.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 426/24 धारा- 205/338/336(2)/340(2)/318(2) बी0एन0एस0 से संबन्धित 01 नफर शातिर अभियुक्त सोमिल सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम धर्म कुण्डा पोस्ट खौरा धौकल थाना रामगाव जिला बहराईच उम्र करीब 21 वर्ष को दिनांक 07.09.2024 को एनएच 27 ढाबा के पास थाना चिनहट से 17.57 बजे गिरफ्तारी किया गया।

घटना का सक्षिप्त विवरण वादी  जावेद खान द्वारा एनएच 27 ढाबे पर उ0प्र0 पुलिस के उपनिरीक्षक की दो स्टार वर्दी धारण करने व कूटरचित आईडी कार्ड रखने व फर्जीवाड़ा करने के संबन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 426/2024 धारा 205/338/336(2)/340(2)/318(2) बी0एन0एस० पंजीकृत किया गया। जिसमें दिनांक 07.09.2024 को अभियुक्त सोमिल सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम धर्म कुण्डा पोस्ट खौरा धौकल थाना रामगाव जिला बहराईच उम्र करीब 21 वर्ष को एनएच 27 ढाबा से दिनांक 07.09.24 को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जी रही है।