फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से आयाजित कार्यक्रम में आधुनिक शिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर हुई चर्चा

The role of Artificial Intelligence in modern education was discussed in the program organized by the Faculty of Management Studies.
 
लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से आयाजित दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम रोल एंड इंपॉर्टेेंस ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन मॉडर्न डे टीचिंग विषय का गुरूवार को समापन हो गया। इन दो दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षण और शिक्षकों में महत्ता पर विशेषज्ञों ने चर्चा की। बताया कि आने वाला समय नई तकनीकी का है। ऐसे में शिक्षकों को इन तकनीकी को अपनाना होगा।
ताकि अपने ज्ञान का बेहतर और प्रभावी उपयोग कर सकें। हालांकि इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एआई या अन्य तकनीकी शिक्षकों का विकल्प नहीं हो सकती। क्योंकि शिक्षक ज्ञान के साथ ही छात्रों में नौतिक मूल्यों को भी देता है। जबकि एआई के माध्यम से सिर्फ सूचनाएं पहुंच सकती हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन दो सत्रों में वक्ता के रूप में लखनउ विश्वविद्यालय के डॉ0 पुनीत मिश्रा और आईआईएम लखनउ के डॉ0 क्षितिज अवस्थी ने शिक्षण में एआई की भूमिका पर प्रकाश डाला। कहा कि एआई शिक्षकों की सहायक हो सकती है। इसके जरिये शिक्षक अपने को अपडेट रख सकते हैं। शिक्षकों को एआई फ्रेंडली होना चाहिए। संचालन कार्यक्रम उपसमन्वयक डॉ0 वर्षा शुक्ला शेफाली सिंह और धन्यवाद समन्वयक डॉ0 रवि शर्मा ने किया। इस मौके पर शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।