साल भर की मेहनत का परिणाम प्रकार नन्हे मुन्नों खिल उठे चेहरे

The result of a year's hard work, the faces of the little ones beaming.
 
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) साल भर की मेहनत व लगन का परिणाम जब नन्हे -मुन्ने बच्चों को उनके अभिभावकों  के सामने रिजल्ट कार्ड  पुरस्कार के रूप में मिला तो बच्चों के साथ उनके अभिभावकों के चेहरे भी खिल उठे निवार को मंगली पुरवा स्थित  श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल परिसर को गुब्बारों व फूलों से सजाया गया था ।

 नन्हे मुन्ने बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित करने का ।जैसे ही प्ले ग्रुप ,एलकेजी ,यूकेजी के बच्चे क्रमशः सार्थक सिंह ,खुशबू सिंह, आहिल सिंह ,अयांश मौर्य ,काव्या, ईशांत सिंह ,को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय नायरा ,तेजस , शबा गाजी, अलनिशा,  अभि  सिंह, आयुषी शर्मा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय नैना देवी, नंदिनी देवल , नेहा ,कृतिका गुप्ता, महक, भूमिका सिंह को क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृत्तीय स्थान प्राप्त करने पर उनके हाथों में परीक्षाफल के रूप में रिजल्ट कार्ड व पुरस्कार दिया गया

वहां मौजूद अभिभावकों की गड़गड़ाहट भरी तालियों से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे  तथा उनके मुख से थैंक यू सर, थैंक्यू मैम के शब्द निकले । विद्यालय संस्थापक अखिलेश सिंह ने  अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा बच्चों के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारवान भी होना चाहिए। उन्होंने मौजूद अभिभावकों से अपील करते हुए कहा बच्चों के  सर्वांगीण विकास में भी सहयोग अवश्य प्रदान करें।

विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह ने कहा कि समय-समय पर होने वाली एक्टिविटीज बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास करने में सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की बच्चों को रेगुलर स्कूल भेजना सुनिश्चित करें। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य भूमिका सिंह , लक्ष्मी देवी के अलावा शिक्षिका कविता गुप्ता ,रचना प्रजापति ,अर्पित सिंह ,नीलम राठौर ,सोनम शुक्ला , मनसा बाजपेई ,प्रज्ञा तिवारी ,सोनी तिवारी ,आरती वर्मा, पूजा चंदेल ,पूजा चौहान ,अपर्णा श्रीवास्तव,  रेखा रानी , स्वाति अवस्थी‌ व  शिक्षक राम प्रकाश पांडे, देवेश प्रसाद सिंह, अशोक गुप्ता,संजय कुमार, संजय गुप्ता ,उदय शुक्ला ,अभिनव सिंह व शुभम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

शतप्रतिशत उपस्थिति व एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में आगे रहने वाले बच्चे किए गए सम्मानित विद्यालय संस्थापक अखिलेश सिंह द्वारा ऐसे उन अभिभावकों को जिनके बच्चे पूरे वर्ष शत-  प्रतिशत उपस्थित रहे तथा जिनके बच्चे एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में अव्वल रहे उनको बधाई देते हुए बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया तथा मौजूद अभिभावकों से अपील की की सभी अभिभावक अपने बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति व एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में सहयोग करें। शत - प्रतिशत उपस्थिति के लिए नित्या गुप्ता ,अथर्व गुप्ता ,अंश गुप्ता ,अंश व एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में बढ़कर भाग लेने वाले बच्चे अनुराग गुप्ता ,अभय कुमार, मान्य गुप्ता , शानवी सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।