उर्दू शिक्षा अकादमी संस्थान गोमती नगर मे आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह किया गया 

On 13 October, a talent award ceremony was organized at Urdu Education Academy Institute, Gomti Nagar.
 
लखनऊ  : 13 अक्टूबर उर्दू शिक्षा अकादमी संस्थान गोमती नगर मे आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह मे वरिष्ठ समाज सेवी एवं बैंक सलाहकार श्रीमती रुचि सिंह, जो पिछले कई वर्षो से हर दुर्बल वर्ग, मलिन बस्तिओ मे, मेघावी क्षात्रों क़ो, अपने समर्पित भाव से पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ बराबर सेवाए देती आ रही है
ये कहना गलत न होगा इनके व्यक्तित्व एवं लोगो के प्रति सेवा भाव अपने मे एक मिशाल है! इन्हे पूर्व मंत्री, एवं आज के मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा जी की गौरवमई उपस्थित मे मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति  का लखनऊ महानगर अध्यक्ष प. राम दत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सानिध्य मे माधुरी शर्मा प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय जागरूक  ब्राह्मण महासंघ द्वारा नियुक्त किया गया उन्होंने कहा मुझे आशा और विश्वास है की श्रीमति रुचि सिंह  जी संघठन क़ो मजबूत करने व समाज के हितो के लिए अनुशासन का पालन करते हुऐ हर समय कार्य करेगी। मै उनके उज्जवल भविष्य की 
कामना करती हूँ।।