सर्वोदय नगर के व्यापारियों ने यातायात विभाग से सर्वोदय नगर चौराहे से अस्थाई बैरिकेटिंग को हटाने एवं सर्वोदय नगर चौराहे को खोलने की मांग की

The traders of Sarvodaya Nagar demanded the traffic department to remove the temporary barricading from Sarvodaya Nagar intersection and open the Sarvodaya Nagar intersection
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).सर्वोदय नगर के व्यापारियों ने सर्वोदय नगर आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में लंबे समय से सर्वोदय नगर चौराहे पर यातायात विभाग द्वारा अस्थाई बेरीकेटिंग  लगाकर बंद किए गए सर्वोदय नगर चौराहे को खोलने की मांग की।
व्यापारियों की मांग 

एडीसीपी यातायात अशोक कुमार  ने यातायात विभाग के यातायात निरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ सर्वोदय नगर चौराहे का निरीक्षण किया उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने एडीसीपी यातायात को  जानकारी देते हुए बताया खुर्रम नगर- रिंग रोड पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से यातायात को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से कुछ समय के लिए सर्वोदय नगर चौराहे पर यातायात विभाग द्वारा अस्थाई बैरिकेटिग लगाकर चौराहे को बंद किया गया था

किंतु अब फ्लाईओवर  निर्माण कार्य  पूर्ण हो चुका है ऐसी स्थिति में अब इस चौराहे को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है सर्वोदय नगर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान महामंत्री के  के शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक जैन ने मौके पर पहुंचे एडीसीपी यातायात अशोक कुमार को बताया सर्वोदय नगर चौराहा बंद होने से व्यापारियों नागरिकों महिलाओं  एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी असुविधा होती है काफी लंबा घूम कर आना पड़ता है त

था अनेक लोगों द्वारा समय बचाने के उद्देश्य से विपरीत चलने के कारण  अव्यवस्था उत्पन्न होने की भी शिकायत की व्यापारियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने एडीसीपी यातायात से सर्वोदय नगर चौराहे को खोलने की एक स्वर  से मांग की।एडीसीपी यातायात श्री अशोक कुमार ने ट्रायल के तौर पर मंगलवार 15 अक्टूबर से सर्वोदय नगर चौराहे को खुलवाकर परीक्षण करने का आश्वासन दिया तथा यातायात सिपाहियों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए तथा आवश्यकता अनुसार आगे व्यवस्था करने के निर्देश मौके पर मौजूद यातायात के पुलिस कर्मियों को दिए  इस अवसर पर सर्वोदय नगर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान महामंत्री के  के शर्मा, आलोक जैन, रणजीत सिंह, रवि वर्मा, होनू बिंदेश्वरी, , क्षेत्रीय पार्षद भूपेंद्र शर्मा  ,सौरभ गुप्ता मौजूद रहे।