विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया

The winning students were honoured with certificates and medals
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).डा० एपीजे अब्दुल कलाम इन्टर टेक्निकल युनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट-2024-25 (स्टेट लेवल) श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड मैनेजमेण्ट लखनऊ में आज दिनांक 12.11.2024 को डा० एपीजे अब्दुल कलाम, इन्टर टेक्निकल युनिवर्सिटी स्पॉट्स फेस्ट-2024-25 (स्टेट लेवल) के प्रथम दिन का भव्य आयोजन किया गया।

डा० जी.के. गोस्वामी, आईपीएस, अपर पुलिस महानिदेशक एवं संस्थापक निदेशक यू.पी. स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ फोरेन्सिक साइंसेज, लखनऊ ने कार्यकम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से सभी का उत्साहवर्धन किया एवं अपने आर्शीवचन से अभिसिंचित किया। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

संस्थान के निदेशक ने इस अवसर पर कालेज के अधिशाषी निदेशक व संस्थापक ई० पंकज अग्रवाल, अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका व सह-संस्थापिका ई० पूजा अग्रवाल एवं सलाहकार सुश्री आरुषी अग्रवाल तथा डा० एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल युनिवर्सिटी के पदाधिकारियों जिसमें वित्त अधिकारी श्री केशव सिंह, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर श्री ओ.पी. सिंह, एसोसिएट डीन डा० मनोज कुमार एवं डा० उपेन्द्र कुमार एवं अन्य उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया एवं उनके अमूल्य प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि इस स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, वास्केटबाल, चेस, टेबल टेनिस, कबड्डी, खो-खो एवं वालीबाल खेलों को सम्मिलित किया गया है जिसमें प्रतिभागिता करने हेतु प्रदेश के विभिन्न कालेजों की दर्जनों टीमें भाग ले रही है।उपरोक्त विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कालेज के सभी कोआर्डिनेटर्स ने सराहनीय भूमिका निभाई।