केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग के त्रिदिवसीय वार्षिक प्राचार्य सम्‍मेलन का शुभारंभ
 

Three-day annual principals' conference of Kendriya Vidyalaya Sangathan, Lucknow division inaugurated
 
Three-day annual principals' conference of Kendriya Vidyalaya Sangathan, Lucknow division inaugurated
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पांडेय ).केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग के तीन दिवसीय वार्षिक प्राचार्य सम्‍मेलन होटल का ‘द रेग्‍नेन्‍ट’ में श्रीमती सोना सेठ, उपायुक्‍त, केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग की अध्‍यक्षता में शुभारंभ किया गया । इस त्रिदिवसीय सम्‍मेलन में लखनऊ, कानपुर, बरेली समेत लखनऊ संभाग के अन्‍तर्गत आने वाले अन्‍य जिलों में स्थित समस्‍त केन्‍द्रीय विद्यालयों के 47 प्राचार्यों ने प्रतिभाग किया एवं केन्‍द्रीय विद्यालयों की प्रगति की समीक्षा एवं नवीन राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन के अग्रणी भूमिका एवं इसके क्रियान्‍वयन में शिक्षकों / प्राचार्यों के दायित्‍वों पर चर्चा की । 


केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन का स्‍कूली शिक्षा के क्षेत्र में प्रधान संस्‍था के रूप में अपना एक विशिष्‍ट स्‍थान है । सम्‍पूर्ण देश में 1256 केन्‍द्रीय विद्यालयों की श्रृंखला में लखनऊ संभाग के अन्‍तर्गत 48 केन्‍द्रीय विद्यालय हैं जिनमें से 11 केन्‍द्रीय विद्यालय दो पालियों में संचालित किए जाते हैं । केन्‍द्रीय विद्यालयों में राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बालवाटिका की कक्षाओं से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा विज्ञान, वाणिज्‍य एवं मानविकी विषयों में दी जाती है ।


इस सम्‍मेलन में केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन के लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्‍त श्री अनूप अवस्‍थी, श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं श्री विजय कुमार के द्वारा केन्‍द्रीय विद्यालयों के परीक्षा परिणामों को उत्‍कृष्‍ट बनाने, शिक्षा मंत्रालय की नीतियों को अक्षरश: लागू करने, विद्यार्थियों में जीवन मूल्‍यों को आत्‍मसात करने एवं उनके बहुमुखी विकास के लिए आवश्‍यक नीतियों पर चर्चा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।आज के दिन वित्तीय विषय पर व्यापक चर्चा की गई l केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के वित्त अधिकारी श्री एम.पी. सिंह ने अपने सत्र में समस्त विद्यालय प्राचार्य की वित्त संबंधी समस्याओं का समाधान किया l

भोजनोपरांत सत्र में केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त श्री विजय कुमार ने हिंदी राजभाषा अधिनियम व क्रियाकलापों पर व्यापक चर्चा की l लखनऊ संभाग के प्रशासनिक अधिकारी श्री रविंद्र सिंह ने लोक शिकायत एवं निवारण आदि प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की l लखनऊ संभाग के समस्त विद्यालयों द्वारा प्राप्त पेंटिंग की कला प्रदर्शनी का भी मुख्य हाल में प्रदर्शन किया गया l