इंटर के 3 वहीं हाई स्कूल के 4 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक  प्राप्त किए, परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा

3 intermediate and 4 high school students scored more than 90 percent marks, the exam result was 100 percent.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम अपने निर्धारित समय पर  प्रकाशित हुआअवध कॉलेजिएट के यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों  खुशी का ठिकाना ना रहा  विद्यालय के  हाई स्कूल के छात्र वेदांश कुमार  ने 93.3%. अंक लाकर व लवी विश्वकर्मा ने 92% अंक लाकर  विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया | 

प्रबंधक  सर्वजीत सिंह ने बताया कि  इंटर के 3 बच्चो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया वहीं हाई स्कूल के 4 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक  प्राप्त किए परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा  निदेशिका जतिंदर् वालिया ने मेधावी छात्रों को उनके अच्छे परिणाम परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी व माला पहना कर, मुंह मीठा कराया एवम अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया l

विद्यालय टॉपर्स के माता-पिता ने प्रबंधक  सर्वजीत सिंह  एवम निदेशिका  जतिंदर् वालिया को धन्यवाद दिया व मुहॅ मीठा कराया सभी छात्र बहुत खुश दिखाई दिए। मेधावी छात्रों ने अपने शिक्षकों का आशीर्वाद लिया।उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।